सांभर में इंदिरा रसोई के नजदीक प्रवेश द्वार पर ताला जड़ा

 पालिका प्रशासन ने गरीब लोगों के लिए परेशानी पैदा की, लंबा चक्कर काट कर दूसरे गेट से आना पड़ रहा है

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान में नगर पालिका की दो दुकानों में इंदिरा रसोई भली भाती से संचालित हो रही है, जहां पर जरूरतमंद लोग भोजन कर अपनी तृप्ति करते हैं, लेकिन विगत कुछ दिनों से इंदिरा रसोई घर के नजदीक प्रवेश द्वार पर पालिका प्रशासन की ओर से ताला ही ठोक दिया गया है, जिसकी वजह से यहां आने वाले लोगों को करीब ढाई सौ मीटर चक्कर काट कर दूसरे गेट से आना पड़ता है। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि ताला इसलिए लगाया जाना बताया कि पार्क में आवारा मवेशी घुस जाते हैं, जबकि हकीकत यह है कि गेट पर जंजीर लगाकर एक व्यक्ति के प्रवेश करने जितना ही खुला रहता था और मवेशी भी नहीं घुस पाते थे लेकिन अब मवेशी की आड़ में पूर्ववर्ती सरकार की योजना को बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इंदिरा रसोई योजना के संचालित होने के बाद से यहां पर यही सिस्टम था लेकिन अब अचानक ताला लगा देने से पालिका प्रशासन की नियत पर भी सवाल खड़े करता है। लोगों कहना है कि यदि जानवरों को घुसने से ही रोकना है तो यहां पर किसी की ड्यूटी लगानी चाहिए लेकिन तीन साल से जानवर नहीं घुस रहे हैं तो अब अचानक बहाना बनाकर ताला लगाना गरीब लोगों के लिए अच्छा नहीं किया है।