हैरिटेज निगम ने सरकारी भूमि से हटाये अतिक्रमण

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर के निर्देश पर व उपायुक्त सर्तकता श्री एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में सर्तकता शाखा ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।

महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि मंगोड़ी की बगीची लक्ष्मीनारायणपुरी जयपुर में सरकारी भूमि पर बनाई गई अवैध बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त करवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया व मकान नं. 1417 केजीबी का रास्ता, जयपुर में सरकारी भूमि पर बनाई गई दिवार को ध्वस्त करवाकर अतिक्रमण हटाया व रेवड़ी की कोठी, कब्रिस्तान की भूमि पर बनाये गये एक कमरा, लैटबाथ को ध्वस्त करवाकर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया व इसके अतिरिक्त स्पेस सिनेमा के पास स्थित एम.बी. स्वीट्स के मालिक द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था जिसको हटवाया गया एवं मौके पर 5000 रूपये का कैरिंग चार्ज वसूल कर रसीद काटी गई व आसपास के स्थानों से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को सर्तकता शाखा के अतिक्रमण दस्ते ने मय पुलिस जाप्ता के अंजाम दिया। महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया कि हैरिटेज निगम जयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु सजग है व आमजन को बेहत्तर सुविधायें प्रदान करने हेतु हर संभव प्रयास कर रहा हैं।