www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुर नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 बिशनपुर रीको एरिया में स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे एक दिवसीय बालीवाल प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शाहपुरा विधायक माननीय मनीष यादव और विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रेम देवी जाट व समाजसेवी मुकेश खुडानिया रहे विधायक मनीष यादव ने प्रतियोगिता का पिता काटकर शुभारंभ करते हुए प्रतियोगिता को शुरू करवाया।
मनीष यादव ने कहा मैं स्वयं भी एक खिलाड़ी रहा हूं और कई प्रतियोगिताएं खेल चुका हूं लेकिन मैं हमेशा खेल को खेल की भावना से खेला हूं और खेलों को व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए मेरे से जो होगा मै पूरी मदद करूंगा।
प्रेम देवी ने कहा खेल को हमेशा भाईचारे के रूप में लेकर खेलना चाहिए। मुकेश खुडानिया ने कहा हमें सिर्फ प्रतियोगिता जीतने के लिए पूरी टीम भावना से खेलना चाहिए बस सभी खिलाड़ियों में जीत के प्रति जोश रहना आवश्यक है और खेल खेलने से खिलाड़ियों का शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है।
इस दौरान वीर तेजा समिति के अध्यक्ष जगदीश पलसानिया रामकरण की पलसानिया बद्री मगेरिया सुरेश मीणा विशाल पलसानिया निहाल पलसानिया मनोज मीणा ओम प्रकाश सारण हीरालाल पलसानिया रामजीलाल गुर्जर सहित सैकड़ो लोग रहे मौजूद।