हैरिटेज निगम में सिविल लाईन जोन में आयोजित किये गये दो शिविर

www.daylife.page 

जयपुर। राज्य सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2023 के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुॅंचाने हेतु हैरिटेज निगम के सिविल लाईन जोन में प्रतिदिन दो शिविर आयोजित किये जा रहें हैं। जिससे आमजन को इन योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सकें।

हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की सिविल लाईन जोन में दो शिविर दूध मंडी नियर बस स्टैंड व गुलाब गार्डन बड़ोदिया बस्ती में आयोजित किये गये। आयोजित शिविरों के दौरान पीएम स्वनिधि योजना में 100, उज्जवला योजना में 300, आधार कार्ड योजना में 117, जन औषधि में 106 पंजीयन हुयें।

महापौर श्रीमति गुर्जर ने यह भी बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा- 2023 के तहत हैरिटेज निगम में बुधवार को पहला शिविर घाटगेट फायर स्टेशन, किशनपोल जोन आफिस व दूसरा शिविर जालूपुरा, गाॅड विपर स्कूल के पास आयोजित किये जायेंगे।