निवाई पुलिस ने मोबाईल लूट की वारदात का किया खुलासा

आरोपी से बरामद किया लूटा गया मोबाईल 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पुलिस थाना निवाई द्वारा पिछले 15 दिन में एक दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट, नकबजनी व चोरी की वारदातों का किया खुलासा। आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासे हेतु गहनता से पूछताछ जारी।

टोंक जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा द्वारा प्रदत्त निर्देशों की पालना में थाना निवाई क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड व निवाई में हो रही चोरी, नकबजनी की वारदातों के खुलासे के कम में आदर्श चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक व  महावीर सिंह, वृत्ताधिकारी वृत्त निवाई के पर्यवेक्षण मे हरिपाल सिंह पुलिस निरिक्षक, थानाधिकारी थाना निवाई के नेतृत्व में गठित विशेष टीम द्वारा कार्रवाही करते हुये दिनांक 25.10.2023 को ईलाका थाना निवाई में झिलाई पुलिया के पास राह चलती महिला से मोबाईल लूट करने के आरोपी हितेश गुर्जर पुत्र  कन्हैयालाल जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी बगडी थाना बरोनी जिला टोंक को डिटेन कर बाद पूछताछ जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर आज दिनांक 17.12.2023 को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण का माल बरामद किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

दिनांक 26.10.2023 को श्रीमति सोनू देवी पत्नी हरिओम सोनी प्रतापनगर जयपुर निवासी निवाई के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय में अध्यापक के पद पर कार्यरत ने एक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया की कल दिनांक 25.10.2023 को विधालय समय पश्चात लगभग 3.30 बजे से 3.45 के बीच अपने घर लौट रही थी तभी निवाई बाईपास पुलिया के पास बाईक सवार अज्ञात बदमाशो द्वारा मोबाईल को मेरे हाथ से छीनकर एवं धक्का देकर बाईक से भाग गये मेरे द्वारा साथी की मदद से उनका पीछा भी किया गया परन्तु बाइक सवार तेजी से भागते हुए आखो से ओझल हो गये।