www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर जयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही हैं जिससे जयपुर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर लाया जासकें।
हैरिटेज निगम महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की सर्तकता शाखा ने गुरूवार को उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानियां के निर्देशन में अस्थाई अतिक्रमण के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए मय पुलिस जाप्ता के गुर्जर की थड़ी, बागडिया भवन, भगवान दास रोड़, पांच बत्ती राजमंदिर के सामने कार्रवाई कर 5 ट्रक सामान जब्त किया व व्यापारियांे को भविष्य मेें सार्वजनिक फुटपाथों पर अतिक्रमण नहीं किये जाने के लिए सूचित किया गया अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।