आमलियों के बास में क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करवाने की मांग

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की आमलियों के बास में पिछले 3 वर्षों से आम रास्ता की सड़क क्षतिग्रस्त हो रही है। जिसको लेकर आमलियो का बास के लोगो में रोष व्याप्त है।जिससे उन्होंने क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक करवाने की मांग की है।पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने बताया कि नगर पालिका व पंचायत प्रशासन को पिछले तीन वर्षो से आमलीयो के बास का आम रास्ता के बारे में अवगत करवाने के बाद भी हालत ज्यों कि त्यो है।इस रास्ते की सड़क के दोनो तरफ की नालियां भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जिसका दूषित गंदा पानी सड़क पर बने गढ्ढों में भर जाता है।उन्होंने बताया की इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर कई बार गिरकर चोटिल हो चुके हैं।इसी प्रकार 15 दिसंबर को एक मीटिंग में आए कल्याण बंगाली इस रास्ते से घर जाते समय गिरकर भी चोटिल हो चुके हैं। 

मुख्य बस स्टेंड बाजार तक जाम की स्तिथि होने पर लोग 

इस रास्ते से शॉर्ट कट से निकलते हैं।वही सुबह से शाम तक लोगो का इस रास्ते से आवागमन  रहता है।इस दौरान कई बार लॉग सड़क पर गढ्ढे होने व पानी भरे होने से गिरकर चोटिल हो जाते है,तो कइयों के गंदे दूषित पानी के छींटे लगने से झगड़ा हो जाता है। 

इस मामले को लेकर पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर अपनी लेटर पैड पर दिनांक 10 मार्च 2023 व 12 सितंबर 2023, 30 अक्टूबर को नगर पालिका में पत्र लिखित में अवगत करवाया था।पालिका में मामला अवगत करवाने के बावजूद भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में  पार्षद रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने इस मामले को लेकर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत व अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी को पिछले 10 मार्च,12 सितंबर ,30 अक्टूबर को अपने लेटर पैड पर लिखकर भी दिया था पंचायत समय में भी इस समस्या से सरपंच प्रजापत को पार्षद करवा अवगत चुके हैं।इस पर ग्रामीणों का सब्र का बांध टूटा ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

क्या कहती है पालिका अध्यक्ष

सुनीता प्रजापत का कहना है कि  सैंक्शन सड़क में इन रोड का कार्य जल्द ही करवा दिया जाएगा।

क्या कहते हैं नगर पालिका कनिष्ठ अभियंता

राकेश कुमावत का कहना है कि जल्द ही इस रास्ते को ठीक करवा कर समस्या का समाधान किया जाएगा।