स्किल डेवलपमेंट सेमिनार में हेयर केयर एण्ड हेयर स्टाइल की वर्कशॉप
सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। सी-स्कीम स्थित काशीबाई छगनलाल झवेरी सी. सै. स्कूल,जयपुर में शुभारम्भ फाउंडेशन ब्यूटी एण्ड स्किल पार्टनर (एन.जी.ओ.) ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 02.12.2023, शनिवार को विद्यालय में कक्षा 09 से 12 तक की 125 छात्राओं को हेयर केयर एण्ड हेयर स्टाइल आर्ट के टिप्स सिखाएं गयें वर्कशॉप में आर्टिस्ट पूजा गुप्ता ने छात्राओं को हेयर केयर एण्ड हेयर स्टाइल आर्ट की बारीकियों की प्रायोगिक जानकारी दी। 

विद्यालय के प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार वाजा ने कहा कि इस प्रकार की स्किल डेवलपमेंट सेमिनार का आयोजन विद्यालय में होता रहेगा क्योंकि आने वाले समय में फैशन और ब्यूटीशियन के कोर्स प्रचलित होेंगे। इस प्रकार के स्किल डवलपमेंट कोर्सेज की आने वाले समय में डिमांड होगी। अतः छात्राएं अच्छी शिक्षा लेकर आत्मनिर्भर बन कर अपने जीवन में सफल हो सकें। क्योंकि जिस समाज में महिला सशक्त होगी वह समाज और देश अवश्य विकास करेगा। शुभारम्भ फाउंडेशन ब्यूटी एण्ड स्कील पार्टनर (एन.जी.ओ.) ग्रुप के सौजन्य से मुख्य आयोजनकर्ता डायरेक्टर नवनीत ओझा व सह-आयोजनकर्ता दीया चन्दवानी ने सभी छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर शाला प्रबन्ध समिति के प्रमुख भरतभाई शाह, मानद् मंत्री रजनीकान्त पटेल, श्री गुजराती समाज के गणमान्य सदस्य, विद्यार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे विद्यालय के प्रिंसिपल देवेन्द्र कुमार वाजा ने शुभारम्भ फाउंडेशन ब्यूटी एण्ड स्किल पार्टनर (एन.जी.ओ.) ग्रुप को धन्यवाद ज्ञापित किया।