विधायक मनीष यादव ने क्रिकेट महाकुंभ का छक्का लगाकर किया उद्घाटन

देवीपुरा क्रिकेट महाकुंभ का हुआ शुभारंभ

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत देवीपुरा के भानीपुरा जोहड़े में आयोजित देवीपुरा क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार सुबह 11 बजे उद्घाटन हुआ।समारोह के मुख्य अतिथि शाहपुरा विधायक मनीष यादव व काग्रेस प्रदेश सचिव प्रवीण व्यास रहे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रणवीर सेवा समिति अध्यक्ष विजय चौहान, उपाध्यक्ष रोहिताश रूण्डला, सर्व जन सहयोग समिति अध्यक्ष, रजनीश हॉस्पिटल से वैभव शर्मा व अध्यक्षता सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य किशन लाल वर्मा ने की। 

प्राप्त जनकारी के अनुसार कार्यक्रम आयोजनकर्ता इंद्राज मारवाल,उमेश यादव,शहजाद मंसूरी,ललित मारवाल,अमित राज कश्यप ने सभी आगुन्तक अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।मंच संचालन इंद्राज गिराटी ने किया। विधायक मनीष यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि खैल को खैल की भावना से खैलते हुए भाईचारे का परिचय देना चाहिए।खैल मे हार व जीत सिक्के के पहलू की तरह देखना चाहिए।ऐसी प्रतियोगिता से गाँवो मे छुपी प्रतिभाओं को आगे बढने का मौका मिलता है।

इस मौके पर अमरसिंह पलसानिया, बृजमोहन चौधरी, मुकेश खुडानिया, तरूण गुर्जर, रामकरण यादव धूड़ाराम पोसवाल, रोहिताश सराधना, लुकमान खान, संजय कुमावत, रामशरण पोसवाल, रामसहाय बुनकर, रघुवीर दयाल टेलर, इस्लाम मंसूरी, प्रदीप स्वामी, रोहित मारवाल, पवन धोराता, राहुल सराधना, रामचन्द्र मारवाल, मोहित व्यास, पुष्पेंद्र मारवाल, आमीन खान, सचिन वर्मा, विष्णु शर्मा, अतुल सेन, देवेन्द्र पोसवाल, विकास गुर्जर, संजय खान, अजय गोरसी, सुनील चौहान,आदित्य प्रजापति, कानाराम यादव, राजयवर्धन सिंह, कपिल कश्यप, किशन व्यास, आर्यन व्यास, तोसिफ मंसूरी, लक्की, कमल खटीक, कानू शर्मा आदि मौजूद रहे।

उद्घाटन मैच अमरसिंह क्रिकेट क्लब ने जीता

उद्घाटन मैच अमरसिंह क्रिकेट क्लब व लाखनी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया । लाखणी ने पहले टॉस जीतकर 10 ओवर में  97 रन 7 विकेट के नुक़सान पर बनाए । दूसरी पारी में अमरसिंह क्रिकेट क्लब ने 7 ओवर में ही जीतदर्ज की। मैन आफ द मैच महेन्द्र ने 31 रन बनाए।