कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी निष्पक्ष, ईमानदार और समावेशी पत्रकारिता के प्रतीक : डॉ कमलेश मीना।

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी की 117वीं जयंती के अवसर विशेष 


लेखक : डॉ कमलेश मीना

सहायक क्षेत्रीय निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर, बिहार। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र पटना भवन, संस्थागत क्षेत्र मीठापुर पटना। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार।

एक शिक्षाविद्, स्वतंत्र सोशल मीडिया पत्रकार, स्वतंत्र और निष्पक्ष लेखक, मीडिया विशेषज्ञ, सामाजिक राजनीतिक विश्लेषक, वैज्ञानिक और तर्कसंगत वक्ता, संवैधानिक विचारक और कश्मीर घाटी मामलों के विशेषज्ञ और जानकार।

फेसबुक पेज लिंक: https://www.facebook.com/ARDMeena?mibextid=ZbWKwL

ट्विटर हैंडल अकाउंट: @Kamleshtonk_swm

यूट्यूब लिंक: https://youtube.com/@KRAJARWAL?si=V98yeCrQ-3yih9P2

www.daylife.page

कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी का जन्म 18 दिसंबर 1906 को राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में हुआ था और वे राजस्थान के प्रमुख समाचार पत्र दैनिक नवज्योति के संस्थापक थे। महात्मा गांधी के सानिध्य में भी रहे कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब। कप्तान साहब एकजुटता और साझेदारी की भावना आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय असमानताओं को दूर करने में पत्रकारिता महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है, में विश्वास रखते थे और हम सभी प्रकार की असमानता को समाप्त कर समतामूलक समाज बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। कप्तान साहब का विश्वास लोकतंत्र में सभी को समान अवसर मिलना चाहिए पर था। उनका मानना था कि जनता के राज और प्रजा के शासन में इसके अतिरिक्त कुछ भी नहीं, सभी इससे परे हैं। 

कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब की 117वीं जयंती के अवसर पर हम पत्रकारिता की महान शख्सियत और दैनिक नवज्योति अखबार के संस्थापक को पुष्पांजलि अर्पित करते हैं। दैनिक नवज्योति समाचार पत्र समावेशी विचारधारा और सार्वजनिक सरोकार का समाचार पत्र।  राजस्थान के अजमेर जिले के स्वतंत्रता सेनानी कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब मुरलीधर चौधरी के पुत्र थे। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी का जन्म राजस्थान के नीमकाथाना जिले में हुआ था। उनके बड़े भाई रामनारायण चौधरी साहब उस समय कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता थे। उन्होंने महात्मा गांधी जी के आह्वान पर असहयोग आंदोलन में भाग लिया। 1930 से 1947 के बीच उन्होंने ब्रिटिश शासन का विरोध करने के लिए मार्च और सभाएँ आयोजित करके स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण उन्हें कई बार जेल जाना पड़ा। 

कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब एक निडर पत्रकार थे। 1936 में उन्होंने 'नवज्योति' नामक समाचार पत्र के माध्यम से विदेशी शासन, अत्याचार और अन्याय का विरोध किया। उनके कार्य क्षेत्र में जयपुर, सांभर, कानपुर, खंडवा, नीमकाथाना और अजमेर शामिल थे। 1936 से 1940 तक उन्हें ज्वाला प्रसाद जी और राम सिंह जी के साथ नजरबंद रखा गया। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने पर उन्हें स्वामी कुमार नंद जी और भाई राम नारायण के साथ फिर से गिरफ्तार कर लिया गया और 3 साल के लिए जेल में डाल दिया गया। 1936-40 के दौरान डूंगरपुर के महारवाल लक्ष्मण सिंह जी ने 'नवज्योति' को आर्थिक सहायता दी। कहा जाता है कि एक ब्रिटिश पुलिस अधिकारी ने कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब को एक सच्चा और ईमानदार देशभक्त कहा था। 

उन्होंने 'राजस्थान सेवा संघ' के सहयोग से कई लोगों को खेती और कताई सिखाकर आत्मनिर्भर बनाया। उसने अनेक स्थानों पर कुएँ बनवाए। उन्होंने हरिजनों की मुक्ति के लिए लगातार काम किया। दैनिक नवज्योति राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर और कोटा से प्रकाशित होने वाला हिंदी भाषा का दैनिक समाचार पत्र है। इसकी स्थापना 1936 में स्वतंत्रता सेनानी कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने की थी। दैनिक नवज्योति की शुरुआत स्वतंत्रता सेनानी कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी ने 2 अक्टूबर, 1936 को महात्मा गांधी की जन्मतिथि पर भारत में ब्रिटिश राज के खिलाफ लिखने के लिए अजमेर से की थी। पहले यह साप्ताहिक समाचार पत्र था बाद में दैनिक हो गया। दैनिक नवज्योति ने इस वर्ष अपनी स्थापना के 87 वर्ष पूरे कर लिए हैं और यह सच्चाई और स्वतंत्र पत्रकारिता का एक उदाहरण रहा है। राजपूताना में यह एकमात्र अखबार था जिसने सामंतों की अत्याचारी प्रकृति को उजागर किया और जिसने राष्ट्रीय भावनाओं को जगाया। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब का दृढ़ विश्वास था कि "पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि सरकार और हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” दैनिक नवज्योति ने अब तक ईमानदारी और लगन से यह काम किया है। 

स्वतंत्रता सेनानी व दैनिक नवज्योति के संस्थापक संपादक धरती पुत्र श्रद्धेय कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी की 117वीं जयंती के अवसर पर पर महान मिशनरी पत्रकार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी जंगे आजादी के सिपाही थे। उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से आजादी के संदेश को आमजन तक पहुंचाने के साथ राष्ट्र के निर्माण में भी विशेष योगदान दिया। कप्तान साहब ने प्रदेश की हिन्दी पत्रकारिता के गौरव को बढ़ाने के लिये जीवन पर्यन्त सेवायें दी, जो सदैव अविस्मरणीय रहेगी। वे इतिहास पुरुष थे जिनकी सेवाओं को सदैव याद किया जाएगा। उनके द्वारा स्थापित परंपराओं का निर्वहन नवज्योति परिवार आज भी कर रहा है। नवज्योति केवल अखबार नहीं है अपितु राजस्थान के इतिहास का ऐसा रोजनामचा है जिसके माध्यम से राजपूताना में हुए आजादी के संघर्ष और राजस्थान के गठन से लेकर अब तक के सारे घटनाक्रमों को पढ़ा देखा व समझा जा सकता है। गांधीवादी विचारों से ओत-प्रोत कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी को महात्मा गांधी के सानिध्य मंन भी रहने का अवसर मिला। 

उन्होंने आजादी के लिये अजमेर व आसपास के क्षेत्र में लगातार सत्याग्रह किया। डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अजमेर, भीलवाड़ा जैसे क्षेत्रों में माणिक्य लाल वर्मा के साथ रहकर किसानों, समाज के कमजोर वर्ग और आदिवासियों को संगठित किया, उनके कल्याण के साथ उनमें जनचेतना का संचार किया। कप्तान साहब ने कई बार जेल यातनायें भी सही। उन्होंने वर्ष 1936 में अजमेर से नवज्योति को साप्ताहिक रूप में प्रकाशित किया, जो वर्ष 1948 में दैनिक के रूप में प्रकाशित होने लगा। आर्थिक संकटों और सरकारी दबावों के बावजूद वे निर्भीकता से इस समाचार पत्र को प्रकाशित करते रहे। कप्तान साहब आजादी के दौरान कांग्रेस सेवादल की टोली के कप्तान थे इसी वजह से उनके साथी उन्हें कप्तान साहब का संबोधन देते थे। बाद में वे कप्तान साहब के नाम से लोकप्रिय हो गए। वे पत्रकारों की स्वतंत्रता के पक्षधर थे और उन्होंने अपने समाचार पत्र से जुड़े सभी पत्रकारों को पूरी स्वतंत्रता दी हुई थी। कप्तान साहब के समय में दैनिक नवज्योति नए पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में जाना जाता था। 

कप्तान साहब सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी थे। वे अपने साथ काम करने वाले सभी लोगों को अपना परिवार ही मानते थे। कप्तान साहब पत्रकारिता में सत्य व विश्वसनीयता को सर्वाधिक महत्त्व देते थे चाहे उससे कोई भी प्रभावित हो।  हमारा मीडिया दूरदर्शी विचारों और मिशनरी कार्यों के रास्ते से भटक गया है। अधिकतर हमारा मीडिया दूरदर्शी विचारों और मिशनरी कार्यों के पथ से भटक गया है लेकिन आज तक दैनिक नवज्योति अपने मिशनरी और दूरदर्शी विचारों के साथ मजबूती से खड़ा है। दैनिक नवज्योति समाचार पत्र, राजस्थान के प्रतिष्ठित अखबारों में एक है। 2 अक्टूबर, 1936 को स्वतंत्रता सेनानी स्व. कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने दैनिक नवज्योति समाचार पत्र की राजस्थान से शुरुआत की थी। कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी ने दैनिक नवज्योति के जरिए देश के आजादी आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई। वर्तमान में से यह समाचार पत्र राजस्थान के जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभागों से प्रकाशित हो रहा है जो प्रदेश के हर जिले में जाता है। 

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारिता और मीडिया बिरादरी के पास बहुत बड़ी शक्ति है लेकिन इस शक्ति का दुरुपयोग लोकतंत्र की शक्ति को नष्ट कर सकता है और समाज के साथ-साथ राष्ट्र के लिए भी घातक साबित हो सकता है इसलिए संवेदनशील मामले की तरह मीडिया पर भी कुछ पाबंदियां होनी चाहिए। एक समय मीडिया ने राजनीति और समाज के भ्रष्टाचार को उजागर किया लेकिन आज हमारा मीडिया आज के भ्रष्टाचार और कॉर्पोरेट संगठनों का हिस्सा बनता जा रहा है। पूंजीवादी और बड़े कारपोरेट घराने सिर्फ पैसा और मुनाफा कमाने के लिए मीडिया चला रहे हैं, उन्हें लोकतंत्र, लोकतांत्रिक मूल्यों, समाज, राजनीतिक और राजनीति, प्रशासनिक सुधार और पर्यावरण के मुद्दों की कोई चिंता नहीं है और न ही वे भ्रष्टाचार, अपराध, पंथ के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

आज सौभाग्य से दैनिक नवज्योति अखबार को हमारे लोकतंत्र, लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास और उदारवादी विचारों की वृद्धि के लिए संवैधानिक विचारधारा में विश्वास के लिए जाना जाता है। नवज्योति अखबार के लिए पहले दिन से यह थी कप्तान साहब की महान विरासत और दृष्टि है। यह भारतीय मीडिया के लिए विशेष रूप से पत्रकारिता और कप्तान साहब जैसे देशभक्त पत्रकारों के माध्यम से लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने का नया युग था। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि पत्रकारिता की शुरुआत का उद्देश्य ब्रिटिश शासन के खिलाफ लोगों की आजादी के लिए लड़ना था और सामाजिक बुराइयों और रूढ़िवादी रीति-रिवाजों, कर्मकांडों और कपट को खत्म करना था और इसे राष्ट्र के लिए मिशनरी काम के रूप में लिया गया था लेकिन आज हमारा मीडिया देश लोगों की सेवा और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया के पथ और मिशन से भटक गया है।  

कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में दैनिक नवज्योति अखबार का मार्गदर्शक दर्शन महात्मा गांधी के आदर्शों का प्रचार करना, जनता में देशभक्ति की भावना जगाना और हिंसा और सांप्रदायिक घृणा का विरोध करना था। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी अपने लेखन में हमेशा निष्पक्ष, सच्चे और एक ईमानदार लोकतांत्रिक परंपरा के लेखक थे। कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब ने 1982 में स्थापित किसान संघ, अजमेर के संरक्षक के रूप में किसानों के उत्थान के लिए भी सराहनीय कार्य किया, सामाजिक कुरीतियों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अजमेर जिले के 700 गांवों में किसान सभा का आयोजन किया। उनका दृढ़ विश्वास था कि अगर इस देश में भूख, गरीबी, अस्पृश्यता और अन्य सामाजिक बुराइयाँ बनी रहीं तो एक स्वतंत्र भारत अर्थहीन होगा। उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में एक प्रगतिशील और आधुनिक भारत के अपने दृष्टिकोण और आदर्श के लिए अथक प्रयास किया। 29 जून 1992 को कप्तान साहब ने अंतिम सांस ली।  कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी साहब देशभक्ति के दीवाने थे।  

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी साहब का जन्म 18 दिसंबर 1906 को नीम का थाना जिला सीकर के जाने-माने अग्रवाल परिवार में श्री मुरलीधर चौधरी के घर हुआ था। चौधरी साहब स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार और समाजसेवी थे। उनके बड़े भाई प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी थे। कप्तान साहब 1925 से 1947 तक स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल रहे और 1930 से 1945 तक वे सेवादल के कप्तान रहे, इसलिए बाद में दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब को कप्तान के रूप में जाना गया। दैनिक नवज्योति भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के लिए शुरू की गई थी और बाद में इस अखबार ने "स्वतंत्रता आंदोलन की मशाल" के रूप में काम किया। दैनिक नवज्योति देशी रियासतों के खिलाफ विद्रोह करने वाला प्रमुख समाचार पत्र था। दैनिक नवज्योति ने देशी रियासतों के खिलाफ सबसे पहले विद्रोह किया और अख़बार के माध्यम से खुला मोर्चा खोल दिया। कप्तान साहब तीन वर्ष तक जेल में भी रहे। कप्तान साहब देशभक्ति दीवाने थे और भारत-चीन युद्ध के दौरान वे समाचार रिपोर्टिंग को कवर करने के लिए असम में मैकमोहन रेखा पर गए थे। 

कप्तान साहब देशहित के लिए जुनूनी व्यक्ति थे। लोगों को स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में लड़ने के लिए जन जागरूकता बढ़ाने और जगाने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। पत्रकारों, समाज सुधारकों और स्वतंत्रता सेनानियों ने मीडिया और लिखित शब्द की ताकत को पहचाना और उन्होंने इसे स्वतंत्रता, राष्ट्रवाद और देशभक्ति के सार के बारे में प्रचार करने के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया। उन अखबारों में नवज्योति प्रमुख समाचार पत्रों में से एक था जिन्होंने मिशनरी पत्रकारिता के माध्यम से कप्तान साहब के नेतृत्व में राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।   1948 में अजमेर से नवज्योति साप्ताहिक से दैनिक नवज्योति बन गया और बाद में 1960 से दैनिक नवज्योति जयपुर से शुरू हुआ और वर्तमान में दैनिक नवज्योति कोटा, जोधपुर और उदयपुर से भी प्रकाशित हो रहा है। पिछले 75 वर्षों में राजस्थान की पत्रकारिता के इतिहास में कप्तान साहब जैसा कोई पत्रकार नहीं था, जो कप्तान साहब की तरह खुले विचारों वाला, लोकतांत्रिक संपादक, प्रकाशक और पत्रकार हो। 

कप्तान साहब अपने जीवन के अंतिम दिनों में आज के मीडिया की दुर्दशा के बारे में चिंतित थे: “पत्रकारों के रूप में, हमें एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक समाज में एक अत्यंत महत्वपूर्ण मिशन के लिए, लोगों को सूचित करने और राष्ट्रीय विकास और रचनात्मक संवाद के लिए आपसी समझ का मार्गदर्शन करने की शक्ति सौंपी गई है। हमारे पाठक, दर्शक और श्रोता, पत्रकारों के रूप में मीडिया बिरादरी के प्रतिनिधियों से बिना किसी डर या पक्षपात के पूर्ण, प्रासंगिक सत्य बताने की उम्मीद करते हैं। आज की अधिकांश मीडिया बिरादरी, इस संदर्भ में क्या कर रही है? भारतीय मीडिया को राष्ट्र और समाज के लिए खुद के प्रदर्शन के बारे में सोचने की जरूरत है। वे आज हमारे लोकतंत्र में संवैधानिक विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में सक्षम क्यों नहीं हैं? कप्तान दुर्गा प्रसाद चौधरी साहब को अपने जीवन के अंतिम समय में हमारे भारतीय मीडिया के बारे में ये प्रमुख चिंताएँ थीं। 

कप्तान साहब ने हमें लोकतंत्र के संवर्धन और लोकतांत्रिक मूल्यों की बेहतरी के लिए मूल्य आधारित पत्रकारिता की शिक्षा दी और मीडिया सभी के लिए समानता, न्याय, विश्वास, भाईचारे, स्वतंत्रता और शांति के लिए लोगों की वकालत करें लेकिन आज की दुर्दशा और विफलताओं के लिए हमारा मीडिया ही जिम्मेदार है। दुर्गाप्रसाद चौधरी साहब जीवंत लोकतंत्र के सच्चे, समर्पित और ईमानदार पत्रकार थे: यह सच में कहा गया है कि पत्रकारिता कभी खामोश नहीं हो सकती: यही इसका सबसे बड़ा गुण और सबसे बड़ा दोष है। कप्तान साहब पत्रकारिता की इस कहावत के सही मायने में सच्चे प्रतिनिधि थे। इस मुखरता के कारण वह कभी चुप नहीं बैठे। इस कारण कप्तान साहब न तो सरकारों से कभी कोई लाभ कोई लिया और न ही कोई अपेक्षा की। 

कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी साहब भारत के पहले प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के निर्माता स्वर्गीय पंडित जवाहर लाल नेहरू जैसे सिद्धांतों में विश्वास रखते थे कि पत्रकारिता ही लोकतंत्र को कायम रखती है और सच्चे मीडिया के माध्यम से जनतंत्र को मजबूती से जीवंत रूप में बनाए रखा जा सकता है। दैनिक नवज्योति आज भी अपने स्पष्ट स्पष्ट विचारों और सच्चाई के लिए बहुत लोकप्रिय और प्रसिद्ध हैं। दैनिक नवज्योति का "राज-काज", 'इंडिया गेट' कॉलम और संपादकीय पेज आज भी देश-भर में लोकप्रिय है।  दैनिक नवज्योति ने अपनी पत्रकारिता के माध्यम से बुनियादी आवश्यकताओं, किसानों, कमजोर वर्ग और वंचित समुदाय के लिए वकालत की।  

हम अपने स्वतंत्रता सेनानी और दैनिक नवज्योति अखबार के संस्थापक को उनकी 117वीं जयंती पर पूरे सम्मान और गरिमा के साथ अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। लेखक डॉ कमलेश मीणा, इग्नू क्षेत्रीय केंद्र श्रीनगर कश्मीर में क्षेत्रीय निदेशक (प्रभारी) के रूप में कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में डॉ कमलेश मीणा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र भागलपुर, बिहार में सहायक क्षेत्रीय निदेशक है। (लेखक का अपना अध्ययन एवं अपने विचार है)