स्वास्थ्य दस्ते ने गत दिनों कार्रवाई करते हुये व्यापारियों से 1,81,200 कैरिंग चार्ज वसूल किया
www.daylife.page
जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर जयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही हैं जिससे जयपुर शहर को स्वच्छता की श्रेणी में अग्रणी स्थान पर लाया जा सकें।
महापौर श्रीमति मुनेश गुर्जर ने बताया की हैरिटेज निगम के स्वास्थ्य दस्ते ने उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद के निर्देशन में गत दिनों पॉलिथीन, कचरा व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुये 1,81,200 कैरिंग चार्ज वसूल किया।
श्रीमति गुर्जर ने यह भी बताया की जयपुर शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी हैं कोई भी दुकानदार, व्यापारी पाॅलिथीन उत्पाद का वितरण नहीं करें व सड़कों पर कचरा, गंदगी आदि ना फैलायें अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जायेंगी।