महापौर एवं विधायक ने की सफाई अभियान की शुरूआत

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर एवं हवामहल विधायक एवं हाथोजधाम मंहत बालमुकदांचार्य ने जनसहभागिता से सफाई अभियान गोविन्द देव मंदिर से शुरूआत की ।

श्रीमती गुर्जर एवं बालमुकंदाचार्य एवं आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ-साथ पार्षदों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों,स्थानीय नागरिकों एवं अधिकारियों व कर्मचारियों ने जयनिवास उधान के साईडवाली गली, कंवर नगर सब्जी मंडी एवं जलमहल की पाल पर लगभग 2 घन्टे तक झाड़ू लगाई एवं जगह-जगह नागरिकों से शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग मांगा।

अक्सर जब ऐसे अभियान की शुरूआत की जाती है तो प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू लगा कर अभियान की शुरूआत की जाती है लेकिन मंगलवार को श्रीमती गुर्जर, बालमुकंदाचार्य एवं एक्शन मोड में दिखे एवं जगह-जगह झाड़ू लगाई। इस दौरान जहाॅं भी सफाई व्यवस्था में खामी दिखाई दी वहाॅं से न केवल उन्होंने कचरा उठाया बल्कि जिम्मेदार सभी अधिकारियों को नसीहत दी कि वे अपनी ड्यूटी मुस्तेदी से करें। बालमुकंदाचार्य ने कहा कि जयपुर छोटी काशी है एवं अध्यात्म नगरी है यहाॅ लाखों पर्यटक आते हैं। इसलिए सफाई, लाईट कार्य, अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं होगें।

उन्होंने लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगाह किया कि हमारे साथ वही चलेगा जो ड्यूटी देगा, एसी कमरों में बैठकर काम करने वालों की निगम में कोई जरूरत नहीं है।

उद्यान के पास ही एक स्थान पर अतिक्रमण हटाकर गोदाम में लाया सामान गोदाम के बाहर पड़ा  देखकर श्री बालमुकंदाचार्य अधिकारियों से बोले कि आप लोग शहर का अतिक्रमण रोकते हो आपने खुद ही अतिक्रमण कर रखा है।

उन्होंने हिदायत दी कि गोदाम में जब्त सामान पड़ा-पड़ा खराब हो रहा है इसे नीलाम करो या जो मालिक है उसे जुर्माना वसूल कर वापिस लोटाओ। श्रीमती गुर्जर एवं बालमुकंदाचार्य ने उधान के कंवर नगर मंडी की तरफ खुलने वाले गेट के बाहर खोखे एवं बिजली के पोल के नीचे कचरा देख कर काफी नाराजगी प्रकट की व कहा कि यह गोविन्द देव जी का मंदिर है। यहाॅं की सफाई को हल्के में न लें।

श्रीमती गुर्जर एवं श्री बालमुकंदाचार्य ने धरों के बाहर कचरा डालने वालों एवं कंवर नगर मंडी में सब्जी बेचने वालों से समझाईश की व कहा कि कुछ सफाई का वे स्वंय भी ध्यान रखें। कंवर नगर सब्जी मंडी में बालमुकंदाचार्य ने कबाड़ियों से समझाईश की व कहा कि जो उन्होंने कबाड़ का सामान अपनी दुकानों में भर रखा है वहाॅं कभी आग लग गई तो उन्हें नुकसान हो जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन्हें अन्यत्र शिफ्ट करने हेतु कदम उठाया जाये।

कंवर नगर मण्डी से श्रीमती गुर्जर, बालमुकंदाचार्य एवं आयुक्त शेखावत सहित अधिकारी कर्मचारी एवं पार्षद रैनबो रेस्टोरेंट के पास नाले का मुआयना करने रूके व रैस्टोरेटं मालिक को बुलाकर उन्हें नाले में गिरने वाले सीवर को बंद करने, नाले में कचरा लोग न डाले व उस पर नजर रखी जा सके इस हेतु उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक को सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह किया व अधिकारियों को कहा कि इस रेस्टोरेंट से सीसीटीवी फुटेज लेकर कचरा डालने वालों का चालान किया जाये ।

जलमहल की पाल पर पहुॅंचनें से पहले ब्रहापुरी थाने के पास सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पर उन्होंने नाराजगी जताई एवं रामगढ़ मोड़ से जलमहल की तरफ जी 20 के दौरान बने डिवाईडर के जर्जर पाये जाने पर जेडीए के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब करवाने के निर्देश दिये।  

श्रीमती गुर्जर एवं बालमुकंदाचार्य जलमहल की पाल पर थड़ी ठेले वालों को अतिक्रमण न करने व साफ-सफाई रखने हेतु समझाईश की। जलमहल की पाल श्रीमती गुर्जर एवं बालमुकंदाचार्य ने झाडू लगाई एवं डिवाईडर एवं फव्वारों के जर्जर होने, बिजली के खुले तार पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त की व इनकी मरम्मत के अधिकारियों को निर्देश दिये। स्थानीय नागरिकों ने उनसे शिकायत की कि जलमहल की पास पर रोमियों धूमते रहते हैं एवं लोग गांजा चरस एवं शराब पीकर धूमते हे। इस पर बालमुकंदाचार्य ने मौके पर से ही ब्रहापुरी थानाधिकारी को निर्देश दिये कि यहाॅं पुलिस की पीसीआर के द्वारापेट्रोलिगं बढ़ाई जाये।

सफाई अभियान के दौरान झाड़ू लगाने व खामियां मिलने पर खिन्न महापौर श्रीमती गुर्जर मुख्यालय पहुॅंची एवं उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद, हवामहल आमेर जोन उपायुक्त संजू पारीक एवं उपायुक्त सतर्कता एसके मेहरानियां को तत्काल अपने चैंबर में बुलाया व 15 दिन में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिये।

आयुक्त शेखावत ने वार्ड 27 के सीएसआई नंद किशोर डंडोरिया एवं एसआई नरेन्द्र को सफाई में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है साथ ही 15 दिन में हालात न सुधरने पर कारवाई की चेतावनी दी है।

उन्होंने बताया कि सफाई अभियान 26 दिसम्बर तक चलेगा। सफाई अभियान के दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद, उपायुक्त हवामहल आमेर जोन संजु पारीक, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सोनिया, उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा, निरीक्षक सतर्कता मोहन मीणा, अधिशाषी अभियन्ता महेन्द सिंह एवं रूपाराम सहित अनेक पार्षद एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।