विद्याश्रम प्रताप नगर के विद्यार्थियों ने उकेरे इतिहास के रंग

www.daylife.page 

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर सदैव ही विद्यार्थियों में शिक्षा के साथ कला व संस्कृति को न केवल सराहने वरन सहेजने व अपनाने हेतु भी प्रेरित करता है । इसी क्रम में दिनांक 8.11.23 को सिटी पैलेस द्वारा आयोजित जयपुर इतिहासोत्सव में विद्यालय के विद्यार्थियों ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

भक्त शिरोमणी मीराबाई के जगतशिरोमणि मंदिर का विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन व समीक्षा की गई। मंदिर प्रांगण का न केवल ऐतिहासिक वरण ज्यामितीय, वैज्ञानिक, सामाजिक,सांस्कृतिक व आध्यात्मिक दृष्टिकोण से भी अध्ययन किया गया तदोपरान्त नयनाभिराम नृत्यनाटिका के माध्यम से प्रदर्शित भी किया। विद्यार्थियों के इस प्रयास की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।