फुलेरा विधायक चौधरी ने जलाशय व आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आश्वासन दिया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। फुलेरा के नवनिर्वाचित विधायक विद्याधर सिंह चौधरी ने वार्ड 22 के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण करवाने व  निचले इलाकों में कई दशकों से पेयजल की किल्लत से जूझ रहे सैकड़ों लोगों की सुविधा हेतु उच्च जलाशय के अटके हुए काम को शीघ्र पूरा करवाने का भरोसा दिलाया। वार्ड पार्षद ज्योति कुमावत व पार्षद पति टीकमचंद कुमावत की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान वार्ड के हजारों लोगों ने उनका गर्म जोशी से राजस्थानी परंपरा के अनुसार साफा बांधकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष बाल किशन जांगिड़, नगर कांग्रेस एरिया कमेटी के अध्यक्ष कमल किशोर शुक्ला, पूर्व पार्षद फिरोज खान, गाय समाज की उपाध्यक्ष राजनारायण माथुर सहित अनेक जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने विधायक की ओर से दिए गए आश्वासन के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

गोला बाजार में इंतजार करते रहे दुकानदार :

नवनिर्वाचित विधायक विद्याधर सिंह चौधरी के पहली बार सांभर आने के बाद यहां जगह-जगह उनका ढोल नगाडों के साथ स्वागत किया गया उन्होंने भी जनता का अभिवादन स्वीकार कर उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। विधायक के आगमन की सूचना पर गोला बाजार के अनेक व्यापारी उनके स्वागत समारोह के लिए माला व साफा हाथ में लिए इंतजार कर रहे थे लेकिन वह इस रूट पर नहीं आए जिससे यहां के दुकानदारों में काफी निराशा रही, क्योंकि उनकी इच्छा थी कि वह नवनिर्वाचित विधायक का सम्मान कर उन्हें यहां की समस्याओं से भी अवगत करवाए।