www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक में स्थित परमार्थी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ली।
मंदिर के पुजारी कैलाश परमार्थी ने बताया कि इस दौरान मंदिर परिसर को इलेक्ट्रॉनिक लाइटों से सजाया गया ओर स्थानीय स्थानीय भजन गायक कलाकारों ने भजनो की प्रस्तुतियां दी। दोपहर सवा 2 बजे से ठाकुरजी के भोग लगाकर पंगत प्रसादी का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ली। कार्यक्रम को लेकर मंगलवार को मंदिर परिसर में रामायण के पाठ का आयोजन किया गया था। इस दौरान राजेंद्र, रामलाल, मोहनलाल, महेश, पवन, सुशील, अनिल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।