महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि पर उन्हें खोजवाला में किया याद

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के उपलक्ष में शाहपुरा के निकट खोजावाला स्थित कार्यालय परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव, पूर्व विधायक फूलचन्द भिंडा ने शिरकत की।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर व साफा बंधवाकर स्वागत किया। सम्मेलन की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटलबिहारी वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस दौरान झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राजनीति में कुछ नेता ऐसे है, जिनकी बातें अभी तक लोगों के मानस पटल पर छाई हैं और अटल जी उनमें से एक हैं। अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे पूर्व प्रधानमंत्री थे जिनकी विपक्षी दलों के नेता भी कद्र करते हैं। अटल जी ने जहां एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परिक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई।  

भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी भाजपा कार्यकर्ताओं के ही नहीं बल्कि देश की जनता सहित सभी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए सम्मानीय थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री रहते हुए देश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाया तथा विश्वभर में देश का नाम ऊंचा किया। इस दौरान उपेन यादव ने सफाईकर्मियों का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। 

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, पूर्व विधायक फूलचन्द भिंडा, भाजपा नेत्री रत्ना कुमारी, पूर्व चेयरमैन कृपाशंकर शर्मा, भाजपा नेता ताराचंद चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता गणपत वर्मा, पूर्व प्रधान रघुवीर चौधरी, समेत अन्य नेताओं ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के कृतित्व पर व्यख्यान दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लोग मौजूद रहे।

महाराजा सूरजमल को किया याद 

इस अवसर पर महाराजा सूरजमल की पुण्यतिथि भी मनाई गई। अथितियो ने महाराजा सूरजमल के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किए और उन्हे याद किया। 

उपेन यादव समेत अन्य वक्ताओं ने उपस्थित लोगों से महाराजा सूरजमल के आदर्शो को आत्मसात कर अपने जीवन में चरितार्थ करने की बात कही।