सांभर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। ग्रामीण परिवेश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अब सस्ती दवाइयां उपलब्ध होगी। इसके लिए क्षेत्र में पहला प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ। पार्षद सुशीला शर्मा  व पार्षद पति सत्यनारायण स्वामी का कहना है कि इस केंद्र के खुलने से जरूरतमंद लोगों का इसका सीधा लाभ मिलेगा। ये छोटे मेडिकल स्टोर जैसे होते हैं, जिन पर जेनेरिक दवाइयां सस्ते मूल्य पर मिलती हैं। इसके जरिए सरकार आर्थिक रूप से निम्नवर्गीय परिवारों तक स्वास्थ्य जरूरतों की पहुंच ज्यादा आसान करना चाहती है। 

पंडित विजय प्रसाद गोड ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना करवाई। पृथ्वीराज सर्किल के नजदीक केंद्र खुलने से तीनों दिशाओं की तरफ से आने वाले ग्रामीणों को अब जेनेरिक दवाइयां लेने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, आरएसएस के सबसे पुराने कार्यकर्ता शैलेंद्र उर्फ बाबूलाल सेन, राजेश पारीक, रूपनारायण शर्मा, बनवारीलाल सिंघानिया, राकेश स्वामी, नवल किशोर जांगिड़ सहित मौजूद लोगों ने जन औषधि केंद्र खुलने पर हर्ष व्यक्त किया।