लाईट कनेक्शन चालू हो तो कैमरे हो चालू, पॉल पर लगे कैमरे बंद

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका के द्वारा करीब एक करोड़ के लगने वाले केमरे लाईट कनेक्शन नही होने के कारण बंद ही रहेंगे। जानकारी अनुसार कस्बे के कई जगहों पोल पर केमरे लगना शुरू हो गए हैं। पर वो लाईट कनेक्शन के बगैर बंद ही रहेंगे।इन केमरो का सेटअप थाना मनोहरपुर में लगाया जाएगा।जिससे जघन्य अपराधो चोरी, डकेती, झगड़ा, जेसी कई घटनाओं पर रोक लगने में सहयोगी होंगे। 

गत दिनों भाजपा नेता उपेन यादव ने कस्बे का ओचक निरीक्षण किया था जिसमे उन्होंने पालिका की अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी को जल्द से जल्द केमरे लगाने की बात कही थी।जिस पर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत व अधिशाषी अधिकारी सीमा चौधरी ने तुरंत प्रभाव से केमरे लगवाना शुरू कर दिया था।ओर वही उन्होंने कहा कि जल्द ही लाईट कनेक्शन ले लिया जाएगा। और जल्द ही केमरे चालू कर दिए जायेंगे।