जनता जनार्दन का निर्णय हमें सहृदय स्वीकार है : गहलोत

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। चुनावी नतीजों की स्थिति स्पष्ट होने के बाद कांग्रेस वॉर रूम के बाहर पत्रकारों से रूबरू हुए मुख्यमंत्री गहलोत कहा ,जनता जनार्दन का निर्णय हमें सहृदय स्वीकार है। हम हमेशा से जनता को ही मांई बाप समझते आए हैं और पूरे जीवन राजस्थान वासियों की सेवा करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे

चुनाव में इस तरह के नतीजे कैसे आए हैं। यह विश्लेषण का विषय है इस पर हम विचार करेंगे यह जरूर है कि जिस तरह आखिरी समय में मोदी और अमित शाह ने माहौल बिगाडा और चुनाव को ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया और शुरू से ही जिस तरह वह सरकार को गिराने में सफल नहीं हो सके तो अंत में उन्हें शायद इसका अवसर मिल गया। अब नतीजे जो भी हैं सबके सामने है हम अपनी तरफ से जनता की सेवा में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। 

इस अवसर पर कांग्रेस चुनाव वॉर रूम पहुंचे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव डॉक्टर आजम बैग ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और प्रभारी महासचिव रणदीपसिंह रंधावा, कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता, एवं सांसद राज्यसभा मधुसूदन मिस्त्री, से भी मुलाकात की और आदर्श नगर से विज्यी विधायक रफीक खान को भी बधाई दी।