सांभर में बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था को सुधारेंगे : कंचन राठौड़
शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। कस्बा में बिगड़ी सफाई व्यवस्था को सुधार कर बेहतर कार्य शैली को अंजाम दिया जाएगा, यदि सफाई व्यवस्था में किसी भी कार्मिक की कोई लापरवाही सामने आती है तो उसको नोटिस देकर इसका कारण पूछा जाएगा, जरूरी हुआ तो काम में गड़बड़ी करने पर सख्त कार्रवाई भी प्रस्तावित की जाएगी। यह बात सांभर नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी कंचन राठौड़ ने बीजेपी  पदाधिकारीयों की ओर से सफाई व्यवस्था के मामले को लेकर प्रस्तुत प्रतिवेदन  के दौरान कही। 

कस्बा सांभर में लंबे समय से व्याप्त सफाई व्यवस्था की कमी को दृष्टिगत रखते हुए राष्ट्रदूत में खबर प्रशासन के बाद भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने भी जागरूकता दिखाई। मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि गर्ल्स स्कूल, यूनानी औषधालय, नया बस स्टैंड क्षेत्र में नियमित सफाई के साथ ही कचरा डालने की प्रवृत्ति को भी रोकने की जरूरत है। पार्षद धर्मेंद्र जोपट ने  ईओ मैडम को बताया कि उनके वार्ड में ऐसा लगता है की सफाई व्यवस्था करना ही पालिका भूल गई है चारों ओर गंदगी फैली हुई है इससे पार्षदों की छवि पर बुरा असर पड़ता है। जोपट व डांगरा ने यह भी बताया कि रात को कई इलाकों की रोड लाइटें झपझप  करके बंद हो जाती है और पूरी रात नहीं आती है। 

इससे सर्दी के मौसम में जयपुर से अप डाउन करके सांभर आने वाले लोगों को अंधेरे में आवारा कुत्तों और सांडों से सामना करना पड़ता है, इन जानवरों का भी कोई हल निकाला जाए। इस पर कंचन राठौड़ ने कहा कि चुनाव ड्यूटी की वजह से इस पर ध्यान नहीं दे पाए लेकिन  जल्द सुधार कर लोगों के मन के अनुकूल काम कर उन्हें खुशी प्रदान की जाएगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण स्वामी,  युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्रप्रकाश माली, पूर्व वाइस चेयरमैन विजय प्रजापत सहित करीब 20-25 कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।