मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह टोंक का डॉ. रूबीना ने किया निरीक्षण


अरशद शाहीन 

www.daylife.page

टोंक। राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रकरण रिट पीटिशन सं. 5536/16 को पारित आदेश की पालना में एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 14.12.2023 को डॉ. रूबीना परवीन अंसारी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक द्वारा पंजीकृत मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, जगदीश सेवा संस्थान, बृजविहार कॉलोनी, टोंक का मासिक निरीक्षण किया गया।

डॉ. रूबीना परवीन अंसारी, सचिव द्वारा मानसिक विमंदित पुनर्वास गृह, जगदीश सेवा संस्थान, टोंक के निरीक्षण के दौरान संस्थान में भवन की स्थिति, बच्चों के लिए कूलर-पंखों की व्यवस्था, बच्चों के लिए बिस्तरों मौसम के अनुकूल पहननें हेतु कपडों आदि की पर्याप्त व्यवस्था, खेल कूद के लिए परिसर, बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी, भोजन की गुणवत्ता, डाईट स्केल, भवन की साफ-सफाई, मनोविज्ञानी व स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। रजिस्टर में 16 विमंदित बच्चे उपस्थित पाये गये। सचिव महोदय ने निरीक्षण के दौरान संस्थान के रजिस्टर्स आदि की भी जाँच की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित को प्रदान किये। इसी के साथ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक द्वारा राजकीय सम्प्रेषण गृह, टोंक का भी मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेषण गृह, टोंक की समस्त व्यवस्थाओं को जाँचा गया।