डोर-टू-डोर जाकर बच्चों को पिलाई पोलियो की खुराक

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बूथों का निरीक्षण भी किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस एस अग्रवाल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पोलियो अभियान चलाकर 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी से प्रतिरक्षित कर रहे हैं। जिले में 2 लाख 27 हजार 361 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके चलते रविवार को जहां 1 लाख 42 हजार 573 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई और सोमवार को  51 हजार 275 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई । दो दिनसे में कुल 1 लाख 93 हजार 848 बच्चो को दवा पिला कर विभाग नेे 85.26 प्रतिषत लक्ष्य अर्जित कर लिया है।