जयपुर। युवा शक्ति देश के वर्तमान और भविष्य की रचियता है। दुनिया में भारत को पहचान दिलाने में युवाओं का योगदान अविस्मरणीय रहा है।भारत देश दुनिया का सबसे युवा देश है। इसलिए हम बाकी देशों के मुकाबले में ज्यादा सक्षम है। विपरीत परिस्थितियों में भी सामांजस्य बैठाने में राष्टीय सेवा योजना की जिला समन्वयक और राजकीय महाविद्यालय जयपुर की जी के इस ओजपूर्ण उद्बोधन के साथ ही वैदिक पी. जी. महाविद्यालय, वरूण पथ, मानसरोवर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारी डॉ. स्निग्धा मेम, राजस्थाान सरकार दिनेश गुप्ता, महाविद्यालय सचिव प्रो घनश्याम धर, संस्था निदेशिका सुश्री मेधा सामवेदी, प्राचार्या डा. संगीता गोकटे, एचओडी इन्टीग्रेटेड बीएड डॉ हनुमानप्रसाद शास्त्री, एनएसएस की दोनों यूनिटों के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीलम और डॉ आर डी शर्मा तथा एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संस्था सचिव प्रो घनश्याम धर ने महाविद्यालय प्रांगण से सभी अतिथियों को परिचित कराया साथ ही पर हित और परमार्थ सेवा विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। सुश्री मेधा सामवेदी ने राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व बताया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉ स्निग्धा शर्मा मेडम ने वॉलिन्टीयर्स को एनएसएस ताली, एनएसएस वॉलिन्टिीयर्स को सम्बोधित किया। दूसरे सत्र में मोहन फाउंडेशन की ओर से प्रबोध चंद जैन ने आर्गन डोनेशन का महत्व बताया।