सांभर : ट्रांसफार्मर में आग लगने से बाल बाल बचा युवक
शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। तेली दरवाजा रोड पर चौराहे के नजदीक विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर में तेज गति से उठी चिंगारियां और पटाखे जैसी आवाज के बाद लगी आग से  जबरदस्त अफरा तफरी मच गई। ट्रांसफार्मर के ठीक नीचे बने पेशाब घर में गए एक युवक पर चिंगारियां गिरी तो वह जान बचाकर भागा, अचानक हुई इस घटना से आसपास के दुकानदारों में भी हड़कंप मच गया, हालांकि युवक पूरी तरह से सुरक्षित बच गया, लेकिन उसके कपड़ों में चिंगारी की वजह से कई जगह छेद हो गये। निगम के कार्मिक मौके पर पहुंचते तब तक कुछ दुकानदारों ने तत्परता दिखाते हुए मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया और निगम के कार्मिकों को इसकी सूचना देकर यहां की सप्लाई बंद करवाई। यहां के आसपास मुस्लिम दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को ट्रांसफार्मर के ऊपर तारों से जबरदस्त चिंगारियां निकल रही थी तथा तेज आवाज के साथ अचानक ट्रांसफार्मर के नीचे पैनल में आग लगना शुरू हो गया था। निगम की ओर से जले हुए ट्रांसफार्मर को हटाकर ट्रांसफार्मर बदला गया इसके बाद विद्युत सप्लाई चालू की गई।

लोगों की मांग को किया दरकिनार : यहां के लोगों की ओर से विगत कई सालों से लगातार पालिका प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है कि इस ट्रांसफार्मर के नीचे बनाए गए पेशाब घर को हटा कर अन्यत्र सुरक्षित जगह बनवाया जाए क्योंकि पेशाब घर के ऊपर लगे ट्रांसफार्मर से विगत सालों में इस प्रकार के कई मामले हो चुके हैं जो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं लेकिन इसके बावजूद पालिका प्रशासन को इस पेशाब घर को हटाने में आख़िर किस बात की दिक्कत आ रही है या वह किसी गंभीर हादसे का इंतजार तो नहीं कर रही है।