रैन बसेरों में चिकित्सकीय जांच एवं योजनाओं से करवाया अवगत

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। वर्तमान में भीषण सर्दी को देखते हुए बेसहारा व्यक्तियों को सुरक्षित आवास उपलब्ध कराने के उददेश्य से माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा खुले में रहने को मजबूर व्यक्तियों को रैन बसेरों में पहुँचाये जानें हेतु निर्देशित किया गया है इसी के साथ यह भी निर्देश प्रदान किये गये है कि रैन बसेरों में आवासित व्यक्तियों को उनके विधिक अधिकारों से भी अवगत  करवाते हुए यथा आवश्यक्ता निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जावे, रैन बसेरों में आवासित व्यक्तियों की चिकित्सकीय जांच की  जावे साथ ही  राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी  प्रदान की जावे। 

राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जिला मुख्यालय टोंक पर नगर परिषद, टोंक द्वारा संचालित किये जा रहे रैन बसेरों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक के प्रो-बोनो अधिवक्ता श्री राजेश सिसोदिया,  पैरालीगल वॉलेन्टिर हरिराम गुर्जर एवं राधा रानी साहू व स्वंयसेवी संस्था सिकोईडिकोन के वॉलेन्टियर्स द्वारा टोंक मुख्यालय पर संचालित रैन बसेरों में रविवार को रात्रि के समय आवासित व्यक्तियों के मध्य उपस्थित होकर आवासित व्यक्तियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत करवाते हुए निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में जानकारी प्रदान की। टीम द्वारा शहर में जरूरतमंदों को रैन बसेरों के संबंध में जानकारी देकर उन्हे रैन बसेरों में आश्रय लेने हेतु प्रेरित किया गया। टीम द्वारा मुख्यालय पर खोले गये रैन बसेरों का प्रचार-प्रसार किया गया जिससे की जरूरतमंद व्यक्तियों को रैन बसेरों का लाभ प्राप्त हो सके।

रैन बसेरों में चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग, टोंक द्वारा नियुक्त किये गए मेडिकल टीम के सदस्यों द्वारा रैन बसेरों में आवासित व्यक्तियों की मेडिकल जांच की गई। इस अवसर रैन बसेरों में आवासित व्यक्तियों को चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग की योजनाओं एवं नगर परिषद, टोंक द्वारा संचालित इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम स्वनिधि योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।