बुचड खानों पर रोक लगाने के लिए समिति का गठन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। शहर मे चल रहे अवैध बुचडखानो पर रोक लगाई जाने को लेकर बैठक आयोजित हुई। टोंक जिले में चल रहे अवैध बुचड खानों पर रोक लगाने के लिए समिति का गठन किया गया इस समिति ने शहर में चल रहे हैं। अवैध गुर्जर खाने बंद करवाने के लिए समिति के संयोजक विष्णु गुप्ता टंकी वाले वह सचिव एडवोकेट देवी प्रसाद तिवारी तथा प्रवक्ता दुर्गेश गुप्ता को बनाया गया है बैठक में भोजन खाने से होने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई। विष्णु गुप्ता ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाईवे पर स्थित बूचड़खाने को सील किया हुआ है। 

उसके बाद बने मकानों में अवैध रूप से बूचड़खाने चल रहे हैं तथा उनके अपशिष्ट पदार्थ आसपास में फेंक दिए जाते हैं। जिससे दुर्गंध आती है तथा बीमारियों का अंदेशा बना रहता है। समिति द्वारा जिला कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद भी कही गई है। इस अवसर पर बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष बेनी प्रसाद जैन एडवोकेट ब्रजमोहन शर्मा एडवोकेट अनिल कासलीवाल बाबूलाल जैन एडवोकेट विक्रम विक्रम जैन तारा खत्री प्रमोद साहिवाल घनश्याम राघवानी गोलू जैन ओम जी विजय निहालचंद जैन राजेश राकेश मोदी गोविंद गर्ग अनिल आंध्र उत्तम जैन विवेक शर्मा धर्म संधि अतुल गर्ग दुर्गा शंकर शर्मा राकेश गोयल आदि ने अपने विचार भी व्यक्त किये।