विद्युत नगर निवासियों ने अवैध निर्माणों को रोकने हेतु सीएम को लिखा पत्र

www.daylife.page 

जयपुर। अजमेर रोड़ स्थित विद्युत नगर के निवासियों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, आयुक्त, महापौर जयपुर ग्रेटर तथा अन्य सम्बधित अधिकारियों को पत्र लिख कर प्रिेस रोड़ पर हो रहे अवैध निर्माणों को रोकने व ध्वस्त करने हेतु पत्र लिखा है। 

स्थानीय निवासियों ने लिखा है कि आवासीय कॉलोनी, विद्युत नगर ’एक’ पूरब एवं पश्चिम, भान नगर एवं भृगु नगर आदि विद्युत नगर ए एवं बी, अजमेर रोड़, जयपुर में पाया गया है कि पिछले कुछ दिनांे से क्वीन्स रोड़ को जोडने वाली प्रिंस रोड़ (मुख्य मार्ग) पर कुछ लोग अपने आवासों में अनियमित तरीके से बेेतरतीव व बिना सेटबैक छोडे, अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं जिससे भविष्य में यहॉ पार्किंग की अव्यवस्था फैलेगी। यहॉं रहने वाले निवासियों के प्रवेश द्वारों के सामने लोग वाहन खड़ा कर रहे हैं जिससे मूल गृह निवासी को अपने ही घर में प्रवेश करने में दिक्कत आ रही है।

इन अवैध निर्माणों को तत्काल प्रभाव से रोका जाये। अतः इस क्षेत्र के सम्बन्धित अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार में होने वाले अनिमित, अनियंत्रित, बेतरतीव एवं बिना सेट बैक छोडे हो रहे अवैध निर्माणों को रोकने के लिए निर्देश प्रदान कर अनुग्रहित करें।