महिलाओं व छात्राओं पर होने वाली हिंसा को लेकर किया जागरूक

प्रतियोगिताओं का भी हुआ आयोजन, विजेताओं को किया पुरस्कृत

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड क्षेत्र के ग्राम बगडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रगति जन विकास मंच पीपलू द्वारा संग चालो री अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वॉलिंटयिर धोली वर्मा ने सांप-सीढ़ी चित्र प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं एवं छात्राओं पर होने वाली हिंसा की रोकथाम को लेकर 150 छात्राओं को जागरूक किया गया। 

उन्होंने छात्राओं को बताया कि हिंसा में घरेलु हिंसा, जबरन विवाह, दहेज प्रताडऩा, महिला सम्मान पर आंच, यौन हिंसा, रेप, यौन हमला, पीछा करना और उत्पीडऩ आदि शामिल है। इन सबके विरूद्ध मुखर होकर हमें पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। साथ ही अपराधियों को काबू में करने के लिए आत्मरक्षा के गुर अवश्य सीखने चाहिए। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रथम भावना गुर्जर, द्वितीय कोमल गुर्जर, तृतीय पायल प्रजापत, अनिता शर्मा, सानिया बानो, मोनिका, प्रियंका, पदमा रही। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा, दशरथ सेन, नितिन शर्मा, चाइल्डलाइन दिनेशकुमार, मुरली आदि मौजूद रहे।