कस्बों में भी मनाई जा रही है हाईटेक शादी की सालगिरह

केदावत परिवार ने मनाई अनोखी शादी की सालगिरह

जाफर लोहनी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। शहर व महा नगरो की भांति अब ग्राम व कस्बो में भी यादगार शादी की सालगिरह होने लगी है इसमें लोग अपनी खुशी जाहिर करते हुए सभी अरमानों को पूरा कर रहे हैं। 

मनोहरपुर कस्बे के मशहूर समाज सेवी रामावतार केदावत व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती प्रेम देवी केदावत की शादी की 50 वीं शादी की सालगिरह कस्बे के एक निजी गार्डन में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई जिसकी प्रशंशा सभी जगहों पर होरही है इस कार्यक्रम में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनीष यादव, पत्रकार जाफर खान लोहानी आदि गणमान्य लोगों ने शिरकत की! इस दौरान लोगों ने विधायक का स्वागत करके जीत की मुबारकबाद दी। वही 5 jtn (पांच जतन) यूट्यूब चैनल की कामयाबी के लिए पत्रकार जाफर खान लोहानी को भी मुबारकबाद दी। गार्डन को आकर्षक व मन मोहक विद्युत सजावट से सजाया गया जिसे देखने पर लग रहा था कि हम शहर के किसी नामी गिरामी गार्डन में खड़े है। 

पोता व पोती :-

पोता दीक्षु,यस, पहल, चेतन्य, राशि चेष्टा ने अपने दादा के प्रति प्रेम जताते हुए बताया कि हमारे दादा दादी बहुत अच्छे है इन्होंने हमको कभी भी डांटा नही हैं बल्कि हमारा सदैव हौसला बढ़ाया है और हमको बहुत प्यार करते है 

बहुएं:-

श्रीमती रेखा, श्रीमती उर्वशी, श्रीमती स्वाती ने बताया कि भगवान का लाख लाख शुक्र है कि हमको बहुत अच्छे सास और ससुर मिले है जो हमको अपनी बेटी की भांति समझकर प्यार करते हैं गलती होने पर भी कभी नही डांटा है। 

बेटी - दामाद

बेटी किरण व दामाद मनोज ने कहा कि केदावत परिवार मनोहरपुर की आन बान और शान है सबके दुःख और सुख में काम में आते है अपनो के लिए सदैव दिल का दरवाजा खुला रखते है। 

पुत्र :-

चंद्र प्रकाश केदावत, रवि कुमार केदावत, अशोक कुमार केदावत ने बताया कि हमारे माता पिता ने हमको देशप्रेमी बनने, बड़ो का आदर, छोटो से प्यार और विद्वानों की कद्र करना तथा तन की सुंदरता के साथ मन को भी सुंदर बनाए रखना सिखाया है। 

बहन बहनोई :-

श्रीमती शारदा देवी पत्नी राजेंद्र प्रसाद, श्रीमती सुनीता पत्नी राजेश ने बताया कि हम सबकी सदेव मान मनुहार की जाती हैं। 

झलकियां :-

घर परिवार व बाहर से आए हुए खास मेहमान सभी लोग अपनी अपने अपने मन पसंद फिल्मी गानों पर डांस करके खुशी का इज़हार कर रहे थे। 

रथ टाइप बुक्की पर दोनो दुल्हा दुल्हन को बैठाकर ढोल नगाड़ों और रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ में गार्डन में घुमाते हुए स्टेज तक लेजाया गया। 

एक मंजिल के समान ऊपर बने हुए स्टेज पर मशीनों के माध्यम से दुल्हा दुल्हन को तालियों की गड गड़ाहट के बिच में शानदार तरीके से ले जाकर लाया गया इस दौरान वहा पर एक दूजे को मालाए पहनाने का कार्यक्रम भी शूट किया गया। 

मिठाईयां इतनी टेस्टी थी की शुगर के पैसेंट भी मिठाईयां खाते हुए नज़र आए वही ठिठुरने वाली सर्दी में भी कुल्फी व ज्यूस का जायका लेते हुए दिखाई दिए! ऐसा लग रहा था कि केदावत परिवार अपनी खुशियों में कोई भी कमी नही छोड़ना चाहते थे। 

खाने में सभी प्रकार की आलीशान बेहतरीन मिठाईयां व सभी प्रकार की नमकीन और सब्जियां थी इसी के साथ में राजस्थानी ढाबा भी लगाया गया जिसमे राजस्थान की मशहूर खाने के सामान थे। 

नदी के पास में गार्डन होने से सर्दी में सभी लोग नही ठिठुरे इसलिए अलाव का भी इंतजाम किया गया! केदावत परिवार की मान मनुहार व अपनापन मशहूर है जिसे आज देखा भी गया।