गठवाड़ी मे विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर लगाया

जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित शिविर का निरीक्षण 

मो फरमान पठान

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। गठवाड़ी कस्बे में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर का आयोजन हुआ। जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश प्रदान किए। जिला कलेक्टर ने जमवारामगढ़ उपखंड में चल रही विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की सराहना की। 

शिविर प्रभारी जमवारामगढ़ उपखंड अधिकारी चिमनलाल मीणा के निर्देशन और सरपंच बाबूलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित शिविर के मुख्य अतिथि जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीना थे। 

केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए चल रहे रथ के पंहुचने के साथ सुबह 9 बजे शिविर शुरू हुआ। चुनाव जीतकर पहली बार कस्बे में पहुंचे विधायक का सरपंच और पंचायत समिति सदस्य अंकित शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमन्त्री उज्जवला गैस योजना, पीएम किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जीवन ज्योति बीमा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 

विधायक ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के समाज में अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। साथ ही विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। पूर्व प्रधान रघुवीर सिंह चौधरी और सरपंच बाबूलाल मीणा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। 

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल गुर्जर, फूलचंद भामू, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष अजय लाटा, कैलाश लोछब, सत्यपाल चौधरी सहित लोग मौजूद थे। जमवारामगढ़ विकास अधिकारी प्रकाश चंद गोयल, तहसीलदार राकेश मीणा, बिजली निगम जेईएन अपूर्वा शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी अशोक शर्मा, कालूराम शर्मा पटवारी श्याम बिहारी पारीक आदि ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में पीएम विश्वकर्म योजना के 52 आवेदन प्राप्त हुए। इसी प्रकार 104 लोगों की आयुष्मान भारत की केवाईसी, 205 उज्ज्वला योजना की केवाईसी, 40 किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के साथ किसान सम्मान निधि के 50 पंजीकरण किए गए।शिविर में ग्रामीणों ने रतनपुरा में स्टोन क्रेशर से हो रहे प्रदूषण के चलते स्टोन क्रेशर को बंद करवाने की मांग की। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इसके बाद बोबाड़ी में सरपंच दीपिका चौधरी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ। बोबाड़ी में विधायक सहित अतिथियों का पंचायत समिति सदस्य दीपक शर्मा, अशोक शर्मा, साधुराम राठी आदि के नेतृत्व में स्वागत किया गया। शिविर में ग्रामीणों ने बामनवास गांव में पहाड़ी पर स्टे के बावजूद हो रहे खनन को रोकने की मांग की।