सुखदेव की हत्या के विरोध में सांभर के बाजार बंद रहे

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page 

सांभरझील। राजधानी में मंगलवार को श्री करणी राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव गोगीमेडा की गोली मारकर हत्या करने पर क्षेत्र के राजपूत समाज के लोगों में भी उबाल आया हुआ है। दिनदहाड़े घर में घुसकर हत्या करने की घटना को राजपूत समाज ने कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, पंजाब पुलिस द्वारा करीब 9 महीने पहले राजस्थान पुलिस को हत्या की साजिश के संबंध में कुछ अहम जानकारी देने के बाद सुरक्षा प्रदान नहीं करने, डीजीपी को बर्खास्त करने आदि को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त रहा। 

सांभर फुलेरा वाले क्षेत्र से आई समाज के लोगों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान सर्किल पर खड़े होकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा समाज के लोगों ने इसे राजनीतिक हत्या होना बताया। इसके बाद यहां से राजपूत समाज के लोगों ने हत्या के विरोध में सांभर के बाजारों को भी बंद करवाया। लोगों ने भी इसमें अपना पूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर राजपूत समाज सांभर के अध्यक्ष एडवोकेट कालूसिंह खंगारोत, ओमशिव प्रताप सिंह महेशवास, लाखन सिंह रोजड़ी, अरविन्द सिंह एडवोकेट, गजेंद्र सिंह खंगारोत, विक्रम सिंह. ईश्वर सिंह. दीवान सिंह, सुरेंद्र सिंह, महेश गोड सहित अनेक लोगों की मौजूदगी रही। समाज के लोगों हत्या के अपराधियों गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसडीएम की गैर मौजूदगी में नायब तहसीलदार को प्रतिवेदन सोफा।