तेली दरवाजा रोड और सिंधी बाजार तक गड्ड़ों की भरमार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। यहां तेली दरवाजा रोड से नकाशा चौक तक व सिंधी बाजार से गोला बाजार तक सड़कों पर अनगिनत छोटे-बड़े गुड्डो को भरवाने लिए पिछले करीब 2 साल से कोई प्रयास होते दिखाई नहीं दे रहे हैं प्रयास होते तो छोटे गड्डे, बड़े गड्डों में तब्दील नहीं हो पाते। आमजन नगर समस्याओं को दूर करवाने के लिए प्रतिनिधि के रूप में पार्षदों को चुनकर भेजते हैं ताकि उन्हें सुख सुविधा का सुख प्राप्त हो सके, लेकिन पार्षद अपनी भूमिका भूल जाए तो ऐसे में अब सवाल यह है कि आमजन किससे गुहार लगाए, क्योंकि नगरपालिका में साधारण लोगों  की सुनवाई होती नहीं है। 

ऐसे में विचारणीय प्रश्न यह है कि आखिर इन सड़कों के हालात सुधारने के लिए पालिका प्रशासन आखिर किसके आदेश के इंतजार में बैठा है। तेली दरवाजा रोड से होते हुए एक रास्ता सिंधी बाजार की ओर भी जाता है। यहां से गोला बाजार के नजदीक पुरानी धान मंडी पर अधिक धार्मिक स्थल है और व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है यानी बाहर से जो लोग धार्मिक तीर्थ स्थलों पर आते हैं वहां तक पहुंचने के लिए यह दोनों मार्ग प्रमुखता से काम में आते हैं, इससे सहजता से यह अनुमान लगाना आसान है कि सुबह से देर रात तक यहां से कितने लोग आते जाते हैं। 

तेली दरवाजा रोड पर ही नेहरू पार्क के सामने जलदाय विभाग की ओर से पानी की सप्लाई किए जाने के लिए चार जगहों पर वाल्व लगे हुए हैं, इनकी वजह से भी ये गड्ढे और बड़े हो गए हैं तथा पानी सप्लाई के दौरान यहां पर प्रतिदिन हजारो लीटर पानी भी बह रहा है। दुखी होकर कई लोगों का कहना है कि यहां पर जिस प्रकार से पालिका अपनी कार्य शैली को प्रदर्शित कर रही है उस हिसाब से इस डिपार्टमेंट को ही यहां से खत्म कर देना चाहिये, क्योंकि न तो पालिका उनके हाल सुन रही है और न ही पार्षद उन्हें निहाल कर रहे हैं।