www.daylife.page
टोंक। आल इण्डिया पयामें इंसानियत फोरम शाखा टोंक की ओर से आज सआदत चिकित्सालय टोंक एवं बंसल चिकित्सालय, टोंक में मरीजो के मध्य फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पयामें इंसानियत फोरम टोंक यूनिट टोंक के जिला संयोजक मौलाना वसीम नें अपनें विचार अभिव्यक्त करतें हुये कहा कि मानवता की सेवा को दृष्टिगत रखते हुये संस्था आमजन की सहायतार्थ विगत 5 वर्षों से टोंक में कार्य कर रही है एवं इंसानियत की सेवा कर रही है।
इसी के तहत आज हमारी संस्था द्वारा आज दोनों चिकित्सालयो के मरीजों की कुशलक्षेम पूछी एवं उनके मघ्य फल वितरीत किये गये। मौलाना वसीम नदवी नें कहा कि आज के युग में अपना भला तो हर कोई देखता है, पर जो दूसरों का भला भी देखता हुये चले वही सही मायनें में भला इंसान है। हम सबको समझने की जरूरत है कि समय बदल रहा है और बदलते समय के साथ हमको अपनें जीवन के स्तर को भी सही मायनों में उठाना होगा। आप चाहे जहां भी रहते हो, आपको हमेषा कोशिश करनी चाहिए कि आप सही मायनो में प्रगतिशील बनें। सिर्फ भौतिक सुख सुविधाओं के आधार पर स्वंय का मूल्यांकन न करें, बल्कि आध्यात्मिक प्रगति के पथ पर भी अग्रसर रहे।
इंसान होने के नाते हमे हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए कि हमारा उठाया गया एक भी सकारात्मक कदम हमारे साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी सकारात्मक प्रभाव ला सकता है। आज के समय की सबसे बडी मांग सामाजिक ताने बाने को गतिषील बनाये रखने के लिए एक दूसरे की सहायता करने के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए, तभी हम सही मायनें में इंसान कहलानें के हकदार है। उन्होनें कहा कि यह देश एक बगीचे की तरह है हम सब इसके माली है इसकी हिफ़ाजत हम सबके जिम्मेदारी है, विभिन्न धर्मों, जातियाँ, रंग एवं भाषाऐं यह इस देश की खूबसुरती है इसको बचाना हम सबका कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान संस्था के वालेन्टियर्स मोजूद रहे।