पूर्व सेनाधिकारी एवं साहित्यकार सुरेन्द्र नाथ रावत पंचतत्व में विलीन

www.daylife.page 

एटा। गत दिवस पूर्व सेनाधिकारी, कवि, साहित्यकार एव सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक समिति के संस्थापक वयोवृद्ध सदस्य सुरेन्द्र नाथ रावत का एटा स्थित मोक्षधाम भूतेश्वर पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनको मुखाग्नि उनके छोटे भाई वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, पर्यावरणविद एवं राष्ट्रीय पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र रावत ने दी। उनकी अंतिम यात्रा होली मुहल्ला स्थित उनके आवास से बडे़ धूमधाम से शुरू हुयी जिसमें जिले के प्रख्यात शिक्षाविद,पूर्व एटा नगर पालिका चेयरमैन व सपा जिलाध्यक्ष अशरफ हुसैन, ए आर एम मैनपुरी संजीव यादव, डीपीआर ओ नरेन्द्र सिंह यादव, जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष एवं ब्लाक प्रमुख सिकन्दराराऊ देवेन्द्र चौधरी उर्फ बंटी यादव, सचिव राजीव यादव, शिक्षक संघ के महामंत्री राजीव वर्मा, मनीष दुबे, उप्र फुटबाल संघ के कोच अनूप दुबे, जिला फुटबाल संघ के समस्त पदाधिकारी, अभय कुमार यादव, सतेन्द्र यादव, रवीन्द्र शर्मा, नवरत्न शाक्य, कृष्ण कुमार वर्मा, शिक्षाविद अनिल कुमार सिंह, समाजसेवी मेघाव्रत शास्त्री,पत्रकार सुधीर सक्सेना, प्रभाकर वशिष्ठ, प्रवेश दीक्षित, एटा स्थित समाचार पत्रों के प्रतिनिधि, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी अजय चतुर्वेदी, अनिल प्रकाश सक्सैना, प्रवीन शर्मा, अनुग्रह शंकर मिश्रा, नरेन्द्र सिंह चौहान एडवोकेट, क्षेत्रीय सभासद नगर पालिका के अलावा जिले के व्यवसायी, शिक्षा, साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र की प्रमुख हस्तियों, जी आई सी के पूर्व छात्रों व रमेश चंद्र गुप्ता सहित , ईश्वर दयाल सक्सैना सहित सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक समिति के सभी सदस्यों की मौजूदगी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही।

इसके उपरांत सेवानिवृत वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य दिवाकर बाबू सक्सैना के महाराणा प्रताप नगर स्थित  आवास पर समिति के अध्यक्ष इंजीनियर रमेश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में समिति के वरिष्ठ सदस्य पूर्व सेनाधिकारी, कवि एवं साहित्यकार श्री सुरेन्द्र नाथ रावत के गत 23 दिसम्बर को मध्य प्रदेश के शहडोल स्थित एक निजी अस्पताल में निधन पर शोक व्यक्त किया गया और उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन रख कर प्रार्थना की गयी। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि श्री रावत के निधन से समिति ने अपना एक कर्मठ, विचारवान जुझारू साथी खो दिया है। 

उनकी कमी हम सभी को सदैव सालती रहेगी जिसकी भरपायी असंभव है। बैठक में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप बिसरिया, उपाध्यक्ष मूलचंद्र शर्मा,महासचिव ईश्वर दयाल सक्सैना, कोषाध्यक्ष शिवराज सिंह वर्मा, लेखा परीक्षक उमेश चंद्र सक्सैना के अलावा दिवाकर बाबू सक्सैना, रजनीकांत, लाल बहादुर सक्सैना, अजय चतुर्वेदी, अनिल प्रकाश, कांती शरण सक्सैना, योगेश कुमार, सुरेन्द्र पाल गुप्ता आदि बीसियों सदस्यों की उपस्थिति प्रमुख रूप से उल्लेखनीय थी। श्री ज्ञानेन्द्र रावत के अनुसार त्रयोदशी संस्कार, यज्ञ एवम शांति पाठ शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 को 21, होली मुहल्ला, छतरी वाले कुंए के समीप, एटा स्थित निवास पर होगा।