जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर श्रीमती मुनैश गुर्जर ने बुधवार को बनीपार्क स्थित जिला न्यायालय परिसर में जन सहभागिता से सफाई अभियान की शुरुआत की। श्रीमती गुर्जर के पहुंचने से पहले युद्ध स्तर पर सफाई कर्मचारी कार्य में जुटे हुए थे। हूपर, ट्रेक्टर, लोडर ट्रक कचरा उठा रहे थे।
बार के पदाधिकारियों ने न्यायालय परिसर में सफाई हेतु डस्टबिन रखवाने हेतु महापौर से आग्रह किया। श्रीमती गुर्जर ने उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद को निर्देश दिए कि यहां आवश्यकतानुसार डस्टबिन रखवा दिये जाये। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र खत्री, दीप्ति श्रीवास्तव, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन शर्मा, सिविल लाइन जोन उपायुक्त करतार सिंह, उपायुक्त स्वास्थ्य नूर मोहम्मद सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद थे।