छात्र-छात्राओं को अभ्यास पुस्तिकाओं का किया वितरण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू (टोंक)।पीपलू उपखंड क्षेत्र के गहलोत में स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में गुरुवार को सुप्रीम फाउंडेशन जसवंतगढ़ के मुख्य ट्रस्टी व भामाशाह बजरंग लाल तापरिया ने कक्षा 1 से 5 तक के सभी विद्यार्थियों को 1-1 सेट (4 नोटबुक) निशुल्क  वितरित की हैं। इस अवसर पर समन्वयक विष्णु शर्मा, विमलकुमार जैन, शिक्षक मदनलाल मीणा, नीतूकंवर राजावत, भूपेंद्रसिंह सोलंकी, संजय शर्मा, रतीराम गुर्जर, तीजा प्रजापत, स्वयं सेवक योगेश यादव उपस्थित रहे।