विद्यालय में लाइब्रेरी दिवस मनाया गया

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page  

जयपुर। स्थानीय विद्यालय में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार प्रतिवर्ष राज्य के समस्त विद्यालयों में लाइब्रेरी दिवस मनाने के क्रम में विद्यालय में लाइब्रेरी दिवस मनाया गया।

विद्यार्थियों को पुस्तको के महत्व के बारे में वरिष्ठ पुस्तकालयाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वर्मा ने सफदर हाशमी की रचना "किताबे करती है बातें" का पाठ कर जीवन मे पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया। पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन विद्यार्थियों एवं शिक्षको ने किया एवं अपनी पसंद की पुस्तकें इशू कराई। सीनियर कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु कुलजीत सिंह व्याख्याता द्वारा मार्ग दर्शन किया गया। पुस्तक के महत्व से संबंधित सूक्तियों को डिस्प्ले किया जिसे पाठको ने सराहा।