मिट्टी के खिलौने बनाकर कला का परिचय दिया

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बीजवाड में चल रहे तीन दिवसीय समाजोत्पादक शिविर के दूसरे दिन कला शिक्षा के तहत छात्रों ने मिट्टी के खिलौने बनाकर कला का परिचय दिया। कला शिक्षा प्रभारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को मिट्टी के खिलौने बनाने का टॉस्क दिया गया था। जिस पर छात्रा निशा मीणा ने शिवलिंग रूबी बानो ने गुलाब का फूल, किरण मीना ने मिट्टी का मॉडल घर बनाया, प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश यादव ने बताया कि इस प्रकार से छात्रों द्वारा मिट्टी के विभिन्न आईटम्स बनाने से उनमें स्वावलम्बन की भावना का विकास होता है। 

छात्रो ने हाथी, बैल, ऊँट, घोडा, मकान शिव प्रतिमा शेर आदि की मूर्तिया बनाई, खिलौने बनाने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय छात्र-छात्राओं को स्कूल की ओर से पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर शिविर प्रभारी सोहनलालशर्मा, प्रहलाद जाट सहित सभी शिक्षक मौजूद थे।