जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द सिंह शेखावत के निर्देश पर उपायुक्त सर्तकता एस के मेहरानियाँ के निर्देशन में सर्तकता शाखा ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया।
उपायुक्त सतर्कता एसके मेहरानियां ने बताया कि गलता गेट थाना क्षेत्र में गंगापोल गेट के अंदर सड़क के दाहिने छोर पर एक व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर बाथरूम, गटर व बाउन्ड्री वाॅल बनाकर कब्जा कर लिया था जिसे निगम के सर्तकता दल ने ध्वस्त कर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया।