भट्टा बस्ती कब्रिस्तान में हर रविवार को सफाई कार्य करते है युवा

www.daylife.page 

जयपुर। भट्टा बस्ती कब्रिस्तान सफाई अभियान कें तहत रविवार को युवा लोग मिल जल कर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक साफ सफाई करने का कार्य करते आ रहे हैं। इन बन्दों को देखकर हर रविवार को काफी तादाद में इस नेक काम में हिस्सा लेकर सवाबे दारेन हासिल करते हैं। 

कल रविवार को भी भट्टा बस्ती क़ब्रिस्तान में ये युवा टीम साफ सफाई का कार्य करेगी। यह जानकारी मोहम्मद ज़ाहिर ने दी।