बोरखंडीकलां विद्यालय में निपुण मेले का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरखंडीकलां में पीईईओ विक्रमसिंह मीणा की अध्यक्षता में निपुण मेला 2023 का आयोजन हुआ। जिसमें कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं, पीईईओ क्षेत्र के विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मेले का मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रंगोली, मिट्टी के खिलौने, स्टॉल, चार्ट निर्माण, जलेबी कूद, नींबू चम्मच दौड़ आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन हुए। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी श्यामलाल शर्मा सहित स्टॉफ मौजूद रहे।