जयपुर का सौन्दर्यकरण कर साफ-सफाई को चुस्त-दुरस्त किया जाये

www.daylife.page 

जयपुर। नगर निगम जयपुर हैरिटेज आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के निर्देश पर पुलिस महानिदेशकों के आगामी सम्मेलन से पहले शहर की साफ-सफाई व सौन्दर्यकरण हेतु मिले विस्तृत दिशा-निर्देशों की पालना में अधिकारियों की तत्काल बैठक बुलाई व सभी शाखाओं को टास्क देकर युद्व स्तर पर कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।

शेखावत ने अधिकारियों को शहर के विभिन्न मार्गों के डिवाईडर्स की मरम्मत व रगं रोगन, प्रवेश द्वारों का सोन्दर्यन करने विशेष कर दिल्ली एवं आगरा रोड के तरफ से आने वाले मार्गों पर कचरा झाड़फूस हटाने , दीवरों की मरम्मत, सड़कों के पेचवर्क करवाने, जहाॅं जरूरत हो वहाॅं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हेतु स्ट्रीट लाईट लगवाने, गमले ठीक करवाने, चैराहों पर लगी मूर्तियों की सफाई व उधानों में पेड़ पौधों की साज-संभाल निरन्तर करने, अवैध होर्डिग्ंस हटाने, रेल्वे स्टेशन के पास साफ-सफाई, सार्वजनिक दीवारों की सफाई व उन पर रंग रोगन, उधानों का सोन्दर्यकरण करने, कचरा उठाने हेतु अतिरिक्त हूपर लगा कर क्यूआरटी की तरह 24 घन्टे कचरा उठाने के निर्देश दिये। शेखावत ने इन सभी व्यवस्थाओं की प्रभावी देखरेख के लिए अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय  करतार सिंह को नोडल बनाया है। आयुक्त शेखावत ने उपायुक्त स्वास्थ्य को निर्देश दिये कि वे सीएसआई एवं एसआई के साथ दौरा करें व निरन्तर समीक्षा करें।

उन्होंने अतिरिक्त आयुक्त मुख्यालय करतार सिंह को निर्देश दिये कि वे 27 व 29 दिसम्बर को अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एवं अधिशाषी अभियन्ताओं के साथ दौरा करें व जहाॅं कहीं अतिरिक्त कार्य करवाने की जरूरत है उन कार्यों की स्वीकृति तत्कल लेकर कार्य शुरू कर दिया जाये। बैठक अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एसके वर्मा, उपायुक्त मनीषा यादव, सरोज ढाका, संजु पारीक, उप निदेशक जन सम्पर्क मोती लाल वर्मा, निरीक्षक सतर्कता मोहन मीणा सहित सभी अधिशाषी अभियन्ता एवं अन्य शाखाओं के अधिकारी उपस्थित थे।