खो-खो प्रतियोगिता में सुबोध कॉलेज ने सांभर को हराया

सुबोध कॉलेज के धैर्य गोयल बेस्ट चेज़र व सांभर कॉलेज के बेस्ट डिफेंडर राहुल प्रजापत ने अवार्ड जीता

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील।  राजकीय शाकंभर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय खोखो प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन महाविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में फाइनल मुकाबले में सुबोध कॉलेज टीम ने शाकंभर कॉलेज टीम को कड़े मुकाबले में मात देकर जीत का परचम लहराया। टूर्नामेंट में राजस्थान विश्वविद्यालय से कैलाश शर्मा पर्यवेक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ डीसी डूडी द्वारा पुरस्कृत किया गया। बेस्ट चेसर अवार्ड सुबोध कॉलेज के धैर्य गोयल को मिला। बेस्ट डिफेंडर अवार्ड शाकम्भर कॉलेज के राहुल प्रजापत को मिला। मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ रामस्वरुप साहू,  प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कुचामन रहे इन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि खेल और पढ़ाई ही जीवन का मूल मन्त्र होना चाहिए ताकि आप अपने लक्ष्य को अर्जित कर सके। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा निदेशक डॉ सुरेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय प्रोफेसर डॉ दीपक कुमार शर्मा, डॉ जया राय, डॉ जेपी पारीक उपस्थित रहे।  मंच संचालन आयोजन सचिव डॉ भुवनेश परिहार व भगवान सहाय शर्मा ने किया।