www.daylife.page
टोंक। अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (पं.) नई दिल्ली एवं भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक द्वारा कुमार मनु की 29 वीं पुण्यतिथि पर आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन मे हकीम रामलाल सैनी को मनु स्मृति सम्मान दिया। जाकर आरोग्य गोरव से सम्मानित किया।
मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि हकीम शंकरलाल दवाखाना पुरानी टोंक में आजादी से पूर्व करीबन 80 वर्ष पहले टोंक नवाब साहब के समय से हकीम शकर लाल द्वारा सेवा की जा रही थी, दवाईयां देशी हाथ से कुटकर तैयार की जाती थी से इलाज किया जाता रहा है। उनके बाद उनके सुपुत्र हकीम वृद्धि चन्द सैनी द्वारा सेवाये की गई, उनके सुपुत्र हकीम रामलाल सैनी एवं सुपोत्र डॉक्टर धर्मेश सैनी द्वारा नियमित रुप से जनसेवा की जा रही है। जहां पर रोजाना मरीज लाभान्वित हो रहे है।
हकीम रामलाल सैनी द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में की जा रही सेवाओं के लिये सस्था निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री आचार्य डॉ. पवन सागर शर्मा, समाज सेवी रोहिताश्व कुमावत, पं. ओम प्रकाश शर्मा, लाल चन्द सैनी, शंकर लाल पटेल द्वारा स्मृति चिन्ह, दुपट्टा ओढ़ा कर साफा पहनाकर मनु स्मृति सम्मान आरोग्य गौरव से सम्मानित किया गया।