विश्व एड्स दिवस पर टोंक में रंगोली एवं एचआईवी संगोष्ठी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। राष्ट्रीय मानव विकास समिति (टीआई) टोंक एवं एआरटी सेंटर, आईसीटीसी सआदत चिकित्सालय, जनाना चिकित्सालय, नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान में विश्व एड्स दिवस पर रंगोली कार्यक्रम एवं एचआईवी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एचआईवी नोडल अधिकारी डॉ हिमांशु  मित्तल के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार शर्मा द्वारा रेड रिबन लगाकर किया गया तथा रेड रिबन प्रतीक बनाकर एचआईवी जागरूकता संदेश दिया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानव विकास समिति टी आई टोंक के सभी कार्मिकों द्वारा आगंतुक का स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में जिला एचआईवी नोडल अधिकारी डॉक्टर हिमांशु मित्तल जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, एआरटी डॉक्टर मनीष बुलानी, एआरटी परामर्शदाता कमल कुमार, एआरटी नर्सिंग ऑफिसर सुनीता सोहेल, दिनेश कुमार, पीपीटीसीटी परामर्शदाता राजकीय  जनाना चिकित्सालय टोंक पिंकी तंवर, आईसीटीसी परामर्शदाता राजकीय सआदत चिकित्सालय टोंक वीरेंद्र सिंह राजावत, अंजलि शर्मा, टी बी हॉस्पिटल से मसरत खान, राष्ट्रीय मानव विकास समिति टी आई टोंक परियोजना प्रबंधक रमेश चंद्र वर्मा परामर्शदाता पूजा प्रजापत आउटरीच वर्कर नफीस मंत्री, बीना बैरवा, नेहरू युवा केन्द्र से तुलसीराम मीना, सत्यनारायण मीना, पिंकी सैनी ,सावन धाप आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में एचआईवी नोडल अधिकारी महोदय द्वारा एचआईवी संगोष्ठी में एचआईवी पर जागरूकता दिया ,ए आर टी डॉक्टर मनीष बुलानी ने एचआईवी पर विस्तार से जानकारी दी।