मानवाधिकार दिवस पर डॉ. अभिषेक एवं पुष्पा शर्मा ने किया पत्र वाचन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर सामाजिक सशक्तिकरण बहुउद्देशीय संस्था वर्धा, महाराष्ट्र एवं राष्ट्र संत तुकड़ो जी महाराज नागपुर विद्यापीठ एवं मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़h तथा श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्त्वावधान में "मानवाधिकार एवं सामाजिक सशक्तिकरण : समकालीन मुद्दे एवं चुनौतियाँ " मुख्य विषय पर  नेशनल सेमिनार का आयोजन डॉ. अंबेडकर कॉलेज ऑफ़ सोशल वर्क, वर्धा महाराष्ट्र में किया गया। इस राष्ट्रीय सेमिनार में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला अभिभाषक संघ टोंक के दो अधिवक्ताओं डॉ. अभिषेक शर्मा एवं श्रीमती पुष्पा शर्मा ने विधि शोधार्थी के रूप में पत्र वाचन किया।

 राष्ट्रीय सेमिनार में पुष्पा शर्मा द्वारा " ह्यूमन राइट्स ऑफ़ वीमेन एंड चिल्ड्रन " विषय पर तथा डॉ. अभिषेक ने "राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संदर्भ में मानवाधिकार एवं पुलिस व्यवहार " विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत कर गूगल मीट पर पत्र वाचन किया। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस राष्ट्रीय सेमिनार में भारत देश के अलग अलग राज्यों से लगभग 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे दोनों अधिवक्ताओं ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शोधपत्र प्रस्तुतीकरण के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर टोंक की पहचान स्थापित की है। 

जिला अभिभाषक संघ टोंक के अधिवक्ताओं ने डॉ. अभिषेक शर्मा एवं पुष्पा शर्मा को बधाईयां दी जिनमे संघ के अध्यक्ष वी बी सिंह सोलंकी,प्रशांत अग्रवाल, फिरोज अहमद, छोटू लाल पहाड़िया, शिवराज टांडी, लोकेश बारेठ,महेश कुमार पंडा, बसी अहमद,साहिल खान, दीपांशुमिश्रा, शहीर खान,लोकेश बारेठ,ओम प्रकाश, मनोज गुप्ता, बनवारी शर्मा, श्यामविजय,योगेश व्यास आदि सम्मिलित रहे।