टोंक जिले में भाजपा मंत्री पद में इन दो चेहरों को मिल सकती है जिम्मेदारी

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। राजस्थान में भाजपा की नई सरकार के गठन की कवायद अब शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठकें, चर्चाओं के दौर तो चल ही रहे हैं लेकिन भावी सरकार में टोंक को भी मंत्रिमंडल में अच्छा प्रतिनिधित्व मिल सकता है। मंत्री पद की दौड़ में टोंक जिले के मालपुरा टोडारायसिह विधानसभा से कांग्रेस के घासीलाल चौधरी को 16189 मतों से लगातार तीसरी बार  विधायक बने कन्हैयालाल चौधरी का नाम चर्चा में आगे है।

टोंक जिले की  चार विधानसभा सीटों में से भाजपा ने इस बार 2 सीटें अपने नाम की है। इनमें मालपुरा  टोडारायसिह से विधायक कन्हैयालाल चौधरी एवं निवाई पीपलू ‌विधानसभा से विधायक रामसहाय वर्मा ने पहली बार जीत दर्ज की है। वही निवाई पीपलू से नवनिर्वाचित विधायक रामसहाय वर्मा की राजनीतिक गलियारों में चर्चा चल रही है कि विधायक वर्मा को मंत्री मंडल में जगह मिल सकती है प्रदेश कार्यालय के राजनीतिक सूत्रों के हवाले से रैगर समाज से राज्य में दौ विधायक बगरु से कैलाश चन्द वर्मा व निवाई पीपलू विधानसभा से रामसहाय वर्मा निर्वाचित होने से मंत्रीमंडल में विधायक  रामसहाय वर्मा को जगह मिलने की अटकलें विधानसभा क्षेत्रवासियों में चल रही है। 

रामसहाय वर्मा ने दूसरी बार विधान सभा का चुनाव लड़ा और कांग्रेस नेता प्रशांत बैरवा को 12 हजार 941 मतों के अंतर से पराजित करने में सफल रहे। इतना ही नहीं, पहली बार विधायक निर्वाचित होने के साथ ही इन्हें राजस्थान मंत्रिमंडल में भी स्थान मिल सकता है। वर्मा उम्मीदवार के रुप में निवाई पीपलू विधान सभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं।  इससे इस विधान सभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ रही है। यदि रामसहाय वर्मा को मंत्री मंडल  में जगह मिलती है तो किसी अचरज से कम नहीं है। इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी है।