सुरेश सांभर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व रतनलाल सचिव बने

निवर्तमान अध्यक्ष और सचिव दोनों चुनाव हारे

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए हुए चुनावों में ढीण्ढा निवासी एडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा को वरिष्ठ अधिवक्ता व चुनाव अधिकारी श्याम सुंदर पारीक ने अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया। शर्मा दूसरी दफा अध्यक्ष बने हैं, उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी हेमराज कुमावत व लालचंद कुमावत को हराया। 

उपाध्यक्ष पद पर दिव्य राजवीर गुर्जर निर्वाचित घोषित किए गए, इनके सामने चुनाव में खड़े हुए मुकेश अजमेरा को हार का सामना करना पड़ा। सबसे रोचक और कंटेस्टेंट मुकाबला सचिव पद को लेकर हुआ, पूर्व सचिव निशांत शर्मा (फुलेरा) महज एक वोट से चुनाव जीतने से रह गए, इस पद पर रतनलाल चौधरी (सांभर) ने रोमांचक जीत दर्ज कर इस सीट पर अपना कब्जा जमाया। इसी प्रकार सहसचिव पद पर सुरेश कुमार बरड (सांभर) निर्वाचित हुए इन्होंने भीमाराम कुमावत को हराया। कोषाध्यक्ष पद पर मोहनलाल वर्मा (फुलेरा) के सामने रवि कुमार वर्मा (सांभर) को पराजय का सामना करना पड़ा। 

अनिल टेलर (सांभर) पुस्तकालय सचिव बने इन्होंने रमेश कुमावत को हराया। सांस्कृतिक सचिव पद पर अब्दुल रमजान पहले ही निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुके हैं। सभी विजेताओं को चुनाव अधिकारी की ओर से प्रमाण पत्र दिया गया। सभी ने जीत पर एक दूसरे को बधाई दी, गले लगाया, फूलों का हार पहना कर अभिनंदन किया, अभिभाषक समिति के हित में सभी को साथ लेकर चलने का संकल्प भी लिया। इसके बाद एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। इस मौके पर सभी सीनियर व जूनियर एडवोकेट्स के अलावा मुंशी मंडल के तमाम पदाधिकारी भी मौजूद रहे।