कार्यकर्ताओं को निराश होने की जरूरत नहीं : निर्मल कुमावत

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। फुलेरा  के निवर्तमान  विधायक निर्मल कुमावत ने कहा कि मेरी हार से किसी भी कार्यकर्ता को निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि मैं चुनाव हारा हूं भाजपा नहीं हारी है। गट्टानी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है और इसका फायदा फुलेरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को भी आने वाले समय में देखने को मिलेगा। इस मौके पर सांभर के वार्ड 9, 10, 22, 23 में पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति नही होने का मामला भी प्रमुखता से उठा। निवर्तमान सरकार की ओर से सांभर सीएचसी को उप जिला अस्पताल का दर्जा दिए जाने के बाद यहां पर अभी तक चिकित्सा एवं स्टाफ की नियुक्ति नहीं हुई है, जिसकी वजह से बेहतर चिकित्सा सुविधा का क्षेत्र के लोगों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। निर्मल कुमावत ने कहा कि जिन वाडो में लंबे अरसे से पेयजल की समस्या व्याप्त रही है वहां का सर्वे करवाया जाकर आवश्यकता के अनुरूप पेयजल लाइन  को बदलवाया जाएगा। 

मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद सांभर अस्पताल और पेयजल के मुद्दे का प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जाएगा। नेता प्रतिपक्ष अनिल कुमार गट्टानी ने कहा कि भीतर घात के कारण हम चुनाव हारे हैं लेकिन प्रदेश की सरकार भाजपा की बनी है इसलिए हमें पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर विकास के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा, पूर्व मंडल अध्यक्ष वर्धमान काला, गोपाल टांक, राधेश्याम शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अनिल गट्टानी, पार्षद गौतम सिंघानिया, आशीष गर्ग, विजय प्रजापत, युवा मोर्चा अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी, पारीक जितेंद्र, राजेश पारीक, विनोद सांभरिया, लादूराम कुमावत, महिला मंडल अध्यक्ष सपना सबनानी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।