ग्राम बगड़ी में 53 आर्टीजन महिलाओं को दिया प्रशिक्षण

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। 53 हस्तशिल्प महिलाओं को दिया प्रशिक्षण शिव शिक्षा समिति राणोली द्वारा फेयर ट्रेड फॉर्म इंडिया व यूरोपीयन यूनियन के सहयोग से ग्राम बगड़ी में 53 आर्टीजन महिलाओं को सिलाई, कढ़ाई, नमदा, कशीदाकारी आदि के बारे में आधुनिक बाजार व डिजिटल मार्केटिंग आदि मुद्दों पर प्रशिक्षण दिया गया। साथ में बताया गया कि निर्मित प्रोडक्ट में क्वालिटी लाकर बाजार तक कैसे अपनी पहुंच बना सके। दक्ष प्रशिक्षक प्रमिला धाकड़, सोनू गॉड व धोली वर्मा ने प्रशिक्षण दिया। संस्था सचिव डॉ. शिवजी राम यादव ने बताया कि ग्रामीण महिलाएं भी इस तरह के छोटे-छोटे प्रोडक्ट बनाकर अपनी आजीविका चला सकती है। अंत में सभी महिलाओं को राशन किट वितरित किए गए। इस दौरान संस्था से परियोजना समन्वयक, सीताराम शर्मा व मुकेश चौधरी उपस्थित रहे।